गणतंत्र दिवस पर शार्ट डिस्टेंस साइकिलिंग की शुरुआत
Submitted by Ratan Gupta on 25 January 2021 - 7:40pm‘प्रथम 6 - ऐ - साइड एवेन्यू फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट’
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:32pm‘द एवेन्यू पब्लिक स्कूल’ जी पॉकेट गंगानगर, मेरठ ‘प्रथम 6 - ऐ - साइड एवेन्यू फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट’ का आखिरी दिन था |
टूर्नामेंट फाइनल मैच टीम कसेरू खेरा V/S जेन (एक्स) के बीच हुआ |
जिसमें टीम कसेरू खेरा 3 – 1 से विजयी रही | फाइनल मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के खिलाडियों का उत्साह सराहनीय था |
इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल आर के कौशिक (71 यू० पी० बटालियन), हरि प्रसाद (सेक्रेटरी जिला फुटबॉल एसोसिएशन), ललित पन्त (जॉइंट सेक्रेटरी जिला फुटबॉल एसोसिएशन) और डॉ अमित चौधरी (फूटसल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव) रहे |
महिला म्यूजिकल चियर्स आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:26pmमहिला म्यूजिकल चियर्स आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग
बरेली - यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर वर्कशॉप में महिला म्यूजिकल चियर्स का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया l
जिसमें प्रथम स्थान वर्कशाप की रजनी, दृितीय स्थान स्टोर डिपो की यशी, वा तृतीय स्थान सविता (RPF) रहीं 4 और प्रतिभागियों प्रीति भटट्, पूजा, मन्तशा को सबसे वरिष्ठ महिला पुष्पा देवी को सन्तवना पुरुस्कार से सम्मानित किया l
मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने विजेता खिलाड़ीयों को पुरस्कार वितरण किया l
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में प्रयागराज जिला स्तरीय मुक्केबाजी का शुभारंभ
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:07pmविष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में प्रयागराज जिला स्तरीय मुक्केबाजी का शुभारंभ
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाडी डॉ. सुनीता बी जॉन जी के द्वारा कराया गया l
विशेष अतिथि के रुप में पंडित राम चंद्र मिश्र पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष मिश्र जी, ग्राम प्रधान मनोज द्विवेदी जी, क्रीड़ा भारती संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय जी और प्रयागराज जिले की पहली महिला बॉक्सर नूपुर पांडे के द्वारा कराया गया l