दसवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर  प्रदेश दूसरे स्थान पर

दसवीं  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर  प्रदेश दूसरे स्थान पर

15 से  17 जनवरी तक यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित दसवीं राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम दूसरे  स्थान पर रही 

प्रतियोगिता में लगभग 12 राज्यों  की टीमों ने भाग लिया

टीम  कोच  जीशान सिद्दीकी ने  बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश  के  विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों  में भाग लिया जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, दौड़, ताइक्वांडो इत्यादि खेल  शामिल  थे. 

    ‘द एवेन्यू पब्लिक स्कूल’ जी पॉकेट गंगानगर 

    ‘द एवेन्यू पब्लिक स्कूल’ जी पॉकेट गंगानगर 

 

मेरठ :  ‘प्रथम 6 - ऐ - साइड  एवेन्यू  फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट’ का आयोजन ‘द एवेन्यू स्पोर्ट्स अकादमी’ के द्वारा  विद्यालय  प्रागंण में किया गया  |

जिसमें 25 टीमों ने प्रतिभाग किया | टूर्नामेंट का शुभारम्भ 
मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर विरेन्द्र कुमार जी ने किया |

 

टूर्नामेंट का पहला मैच  टीम  स्टेडियम  V/S   स्टोनर्स के बीच हुआ | जिसमें  टीम  स्टेडियम 3 – 0 से विजयी रही |

कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब ऑरेंज सुपर किंग्स के नाम 

कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब ऑरेंज सुपर किंग्स के नाम 

बरेली -कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ब्लू पैंथर्स और ऑरेंज सुपर किंग्स के बीच खेला गया l

 

जिसमें ऑरेंज सुपर किंग्स  ने टॉस जीता  और पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया ऑरेंज सुपर किंग्स के ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ रनो की बरसात की उसके बाद कप्तान जसपाल भदोरिया के 23 रन की बदौलत ऑरेंज सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया l 

काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद के मैदान पर खेला गया फ्रेंडली मैच

जलालाबाद महिला टीम ने बरेली स्टेडिम टीम को दी हाकी मे पटकनी

काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद के मैदान पर खेला गया फ्रेंडली मैच

श्री बाबा फलाहारी दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ

श्री बाबा फलाहारी दौड़ प्रतियोगिता का भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ कुशवाहा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जलालाबाद:-

उबरिया मंदिर बाबा फलाहारी आश्रम के समीप ग्राम दुमकापुर में ग्राम के नौजवानों व वरिष्ठजनो द्वारा दौड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौरभ कुशवाह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

Pages