कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब ऑरेंज सुपर किंग्स के नाम
कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब ऑरेंज सुपर किंग्स के नाम
बरेली -कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ब्लू पैंथर्स और ऑरेंज सुपर किंग्स के बीच खेला गया l
जिसमें ऑरेंज सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ऑरेंज सुपर किंग्स के ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ रनो की बरसात की उसके बाद कप्तान जसपाल भदोरिया के 23 रन की बदौलत ऑरेंज सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया l
जवाब में रनों का पीछा करने उतरी ब्लू पैंथर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नवीन रावत जल्दी ही पवेलियन लौट गए फिर थोड़े-थोड़े अन्तराल पर विकेट गिरते रहे अनिल शर्मा की 3 विकेट की फिरकी गेंदबाज़ी के सामने राधे मीना व उमेश मोहन के अलावा ब्लू पैंथर्स का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑरेंज सुपर किंग्स ने कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया l
प्रयाँकपाराशर की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिये मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाज़ा गया, टूर्नामेंट के बैस्ट बालर का खिताब राकेश यादव को और बैस्ट फील्डिंग शिखर दयाल को दिया गया l
इस अवसर पर कारखाना के अधिकारी मु का प्रबंधक श्री राजेश अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार ए.डबलू.एम. 1.2.3. रूपक तिवारी,रणधीर सिंह, शिखर दयाल, डिप्टी सी.एम.ई. बलबंत सिंह, श्नवीन शर्मा अकाउंट अधिकारी पवार, क्रीड़ा सचिव सुहेल अली, क्रीड़ा पदाधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, मनोज यादव, महफूज़ खान, सोनू, शोएब रज़ा, प्रकाश सिंह, रोहित कुमार विवेक शर्मा, माजिद हसन खान, अभिषेक दिवाकर, क्रिकेट सचिव मो.कमर, सत्यप्रकाश मिश्रा, मुकेश शर्मा, पंकज कुशवाहा, अमित कुमार, अजय किशोर श्रीवास्तव नरमू से राम किशोर, ब्रज पाल, मेन्स कांग्रेस से रजनीश तिवारी आदि मौजूद रहे।