संतोष अग्रवाल को वाको इंडिया के नए अध्यक्ष बनने पर यूo पीo किकबॉक्सिंग ने जताई खुशी

लखनऊ/वाको वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशंस  के तत्वधान में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन  का चुनाव चुना हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के सचिव / अध्यक्ष एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और  सर्वसहमति से हरियाणा के संतोष कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । 

ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरूद्दीन,सचिव जमुना प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय, संजय यादव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

138 खो-खो खिलाड़ियों को बेहद अनुभवी खो-खो वैज्ञानिक प्रशिक्षण

रिजिजू ने राष्ट्रीय शिविर का किया उद्घाटन

दिल्ली/कोरोना वायरस महामारी के कहर के बाद खो-खो खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां दोबारा शुरू करने की कवायद हो रहे। भारतीय खो-खो फेडरेशन (केकेएफआई) में 200 करोड़ का निवेश ने अल्टीमेट खो-खो के साथ केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को मिलकर अपने खिलाड़ियों के इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। 

पूर्व ओलंपियन गोपाल सैनी क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

राजस्थान/ गोपाल सैनी (जन्म 1954) एक पूर्व भारतीय मध्यम दूरी के धावक हैं। उनके पास 3000 मीटर स्टीपलचेज में वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जो अब तक नाबाद है। सैनी ने 5 जून 1981 को टोक्यो, जापान में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ रिकॉर्ड (8: 30.88) बनाया।

1980 में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ के लिए सोवियत संघ में 22 वें ओलम्पिक खेलों का प्रतिनिधित्व किया। वह राजस्थान से है। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें 1981 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने पैरों की मजबूती के लिए इलाकों पर अभ्यास किया। वह वर्तमान में SBBJ में काम करते है और जयपुर में एक रेस्तरां का मालिक भी है।

प्रादेशिक तीरन्दाजी प्रतियोगिता 20 फरवरी से आयोजित | State Archery Tournament

प्रदेश के सभी सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर तीरन्दाज खिलाड़ी, आपको सूचित किया जाता है l

कि २०२०-२१ की प्रादेशिक तीरन्दाजी प्रतियोगिता २० फरवरी २०२१ से आयोजित की जा रहीं हैं। आप सभी अपनी तैयारी आरम्भ कर दें।  स्थान एवं अन्य विस्तृत जानकारी आपको शीघ्र ही प्राप्त होंगी।

http://register.indianarchery.info/login

लखनऊ के पदक विजेता एथलीट हुए सम्मानित

लखनऊ के पदक विजेता एथलीट हुए सम्मानित 

लखनऊ। हाल ही में गत 17 से 18 जनवरी तक प्रयागराज में हुई 54वीं वार्षिक राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लखनऊ के एथलीटों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते। 

इन पदक विजेता खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण ने किया। 

पदक विजेता इस प्रकार हैंः-

Pages