मिस्टर एशिया ने किया फिटनेस सेंटर का उद्घाटन

बरेली/ उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सतीपुर बरेली में युवाओं की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए गैलेक्सी जिम का शुभारंभ मिस्टर एशिया ताहिर द्वारा किया गया इस जिम में महिला और पुरुष दोनों ही लाभ ले पाएंगे यह जानकारी विपिन थापा ने खेल जगत को दी।

इस फिटनेस सेंटर पर विशाल थापा मुख्य कोच रहेंगे।

 

आज़ान सिल्वर अंडर -19 क्रिकेट लीग- 2021

मैन ऑफ द मैच उज्जवल

आज़ान सिल्वर अंडर -19 क्रिकेट लीग- 2021

 टी.एम.यू मुरादाबाद ने नागपाल क्रिकेट अकादमी गजरौला को 3 विकेट से हराया

बरेली - खलीफा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर चल रहे आज़ान सिल्वर अंडर - 19 क्रिकेट लीग मैच में टी.एम.यू मुरादाबाद ने नागपाल क्रिकेट अकादमी गजरौला को 3 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागपाल क्रिकेट अकादमी ने 20.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 135 का लक्ष्य दिया।

रिपब्लिक डे सुपर स्पोर्ट्स कप-2021 का चैंपियन फाइनल में सनराइज एफसी को 3-1 से दी मात

टाईब्रेकर में रोमांचक जीत, टेक्ट्रो एफसी एसएसएस रिपब्लिक डे सुपर स्पोर्ट्स कप-2021 का चैंपियन
फाइनल में सनराइज एफसी को 3-1 से दी मात 

लखनऊ। टेक्ट्रो एफसी ने 72वें गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन एसएसएस रिपब्लिक डे सुपर स्पोर्ट्स कप-2021 सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में टाईब्रेकर तक खिचें रोमांचक मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की। 

मीना सोंधी ने गणतंत्र दिवस पर बैडमिंटन किट का किया वितरण

रेली/ मानव सेवा योग संस्थान की संस्थापक वरिष्ठ योगाचार्य रंगकर्मी समाजसेवी मीना सोंधी जो विभिन्न क्षेत्रों अतुलनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली के आर्य समाज अनाथालय में रह रहे विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण पिछले कई वर्षों से दे रही हैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलो में भी इस संस्थान के बच्चे आगे बढ़े इस नियत से लगभग 50 बच्चों को बैडमिंटन वितरित किए गए खेल जगत की वार्ता पर मीना सोंधी ने बताया आर्य समाज अनाथालय के बच्चों में योग के साथ बैडमिंटन खेल में निपुण बनाने के लिए बच्चों को बैडमिंटन कोर्ट बनाकर बैडमिंटन की ट्रेनिंग देने का विचार किया है जो लगभग कुछ दिन

अतहर खान हॉकी स्पोर्ट्स सोसाइटी ने गणतंत्र दिवस 2021 पर हॉकी मैच का आयोजन

अतहर खान हॉकी स्पोर्ट्स सोसाइटी ने गणतंत्र दिवस 2021 को मनाने के लिए हॉकी मैच का आयोजन किया।

एसपी सिटी मुरादाबाद अमित कुमार आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।

SHO मुगलपुरा देवेंद्र कुमार ने अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मुरादाबाद ने पदक वितरित किए, युवा खिलाड़ियों के कौशल की सराहना की।

खेल बच्चों को उनके परास्नातक कौशल के लिए बधाई दी, उन्होंने यह भी कहा कि यह मुरादाबाद में अब तक का सबसे शानदार कार्यक्रम है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को समर्थन देने का वादा किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भाग्य के लिए बधाई दी।

Pages