अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा सप्ताह के अंतर्गत कराई युवा दौड़ प्रतियोगिता

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा सप्ताह के अंतर्गत कराई युवा दौड़ प्रतियोगिता

जलालाबाद- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

इसी के परिपेक्ष्य में द्वितीय दिवस को नगर के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान में युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसमे सैंकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इससे पहले स्वामी विवेकानंद जी व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।

 

क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट बालिका चैंपियनशिप का आयोजन

 

क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट बालिका चैंपियनशिप का आयोजन

 

शाहजहांपुर :  ओसीएफ रामलीला मैदान पर खेल संस्था क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय ओपन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिलेभर की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली गई।पहला लीग मैच एसएस कॉलेज और गंगाराम स्पोर्ट्स क्लब के बीच में हुआ l

काकोरी शहीद क्लव ने फतेहगढ़ क्लब को दो गोल से हराया   

काकोरी शहीद क्लव ने फतेहगढ़ क्लब को दो गोल से हराया
  

जलालाबाद काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर फतेहगढ़ क्लब व जलालाबाद काकोरी शहीद हॉकी क्लब के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच में जलालाबाद ने फतेहगढ़ को दो गोल से हरा दिया l

 

 

दोनों ही टीमों से परिचय करते हुए लखनऊ से पधारे साइंटिस्ट श्याम बाबू ने हाथ मिलाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मनोज सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए l

1980 मॉस्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सिल्बानुस डुंग डुंग व मनोहर टोपनो हुये सम्मानित

1980 मॉस्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सिल्बानुस डुंग डुंग व मनोहर टोपनो हुये सम्मानित

झारखंड :1980 मॉस्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सिल्बानुस डुंग डुंग और ओलंपियन मनोहर टोपनो को आज हॉकी स्टेडियम मोरादाबादी रांची मे दोनों को भोला नाथ सिंह अध्यक्ष हॉकी झारखंड, झारखंड कुश्ती ने हॉकी इंडिया के स्मृति चिन्ह और मास्क देकर सम्मानित किया ।

युवाओं को पसंद है विवेकानंद की ये दस बातें -

 

युवा दिवस   स्वामी विवेकानंद

ब्लॉगर-शरद कुमार गुप्ता

 

युवा  को पसंद है विवेकानंद की ये दस बातें

1. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं।

2. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

3. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

4. पढऩे के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान। ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैl

Pages