जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न - महराजगंज

एक दिवसीय महाराजगंज जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

महराजगंज / जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में जिला खेल कार्यालय महिला कल्याण विभाग और महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय "जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता" का भव्य आयोजन किया गया l

9 वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

चंदौली :  25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाली 9वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ के लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया गया था l

 

वाको चंदौली किकबॉक्सिंग संघ के सचिव इलियास अहमद ने बताया कि जनपद से 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे सीनियर बालक वर्ग में अनुराग तिवारी सिल्वर मैडल, जूनियर बालक वर्ग में शिवांग पाल व सुहैल अहमद ने सिल्वर मैडल जीता तो विशाल कुमार व दिलीप कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया l

 

वाराणसी कैरम एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

 वाराणसी कैरम एसोसिएशन  का चुनाव   सम्पन्न

 विजय  शंकर मेहता अध्यक्ष , बैजनाथ सिंह  महासचिव,  रमेश वर्मा  कोषाध्यक्ष,   अशोक पान्डेय  उपाध्यक्ष,  और अशोक  सिंह  आडीटर बने ।

 वाराणसी 27 अगस्त,  पूर्व  निर्धारित कार्यक्रम  के अनुसार आज   वाराणासी जिला कैरम एसोसिएशन  के  पंचवर्षीय  आम चुनाव  की प्रक्रिया    चुनाव अधिकारी   और चुनाव पर्यवेक्षक  ने पूर्ण कराया ।

ऑल उतर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन

आँल उतर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से लखनऊ मे 25-27 दिसंबर किकबोकसिगं का आयोजन किया गया था l

 

जिसमें गाजीपुर दिलदार नगर क्षेत्र के खिलाड़ीयो ने भाग लिया था वाड नम्बर 6 के जानहवी वर्मा ने सिल्वर  सेडल जिता वही निरहू का पूरा के सननी राय सिल्वर मेडल दरौली गाव के अभिषेक यादव सिल्वर जिते वही ब्रानज मेडल जिते फैशल खान वाड नम्बर 9 दिलदार नगर सरैला गाव के कबिकानत राम गोपाल पुर के  सिवांग यादव भक्सी गाव के आकाश यादव व मुननू यादव कटसिला चंदौली के सतेनदर कुमार गौतम गाजीपुर किक बॉक्सिंग के महासचिव व कोच  नागेन्द्र यादव लबी ने बताया कि हौसला बुलन्द होना चाहिए जित तो सिक्स है l

4th रॉयल चैलेंज कप Traditional Shotokai Karate Championship 2020

ऋषिकेश | उत्तराखंड :  कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश के पांच खिलाड़ी जोकि 4th रॉयल चैलेंज कप Traditional Shotokai Karate Championship 2020 को मोदीनगर गाजियाबाद में आयोजित की जानी है |

इस प्रतियोगिता में तीर्थनगरी ऋषिकेश  से खिलाड़ी रवाना हुए |

 इस अवसर पर टीम कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मोदीनगर में आयोजित प्रतियोगिता में ऋषिकेश के पांच खिलाड़ी जिसमें कार्तिक पाल, कीर्तन भंडारी, शिवम  बिष्ट, अभिषेक नेगी एवं सिद्धार्थ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे |

Pages