4th रॉयल चैलेंज कप Traditional Shotokai Karate Championship 2020

ऋषिकेश | उत्तराखंड : कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश के पांच खिलाड़ी जोकि 4th रॉयल चैलेंज कप Traditional Shotokai Karate Championship 2020 को मोदीनगर गाजियाबाद में आयोजित की जानी है |
इस प्रतियोगिता में तीर्थनगरी ऋषिकेश से खिलाड़ी रवाना हुए |
इस अवसर पर टीम कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मोदीनगर में आयोजित प्रतियोगिता में ऋषिकेश के पांच खिलाड़ी जिसमें कार्तिक पाल, कीर्तन भंडारी, शिवम बिष्ट, अभिषेक नेगी एवं सिद्धार्थ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे |
उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, एकेडमी के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,पार्षद शिव कुमार गौतम ,राजेंद्र बिष्ट, श्री मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ,योगाचार्य डॉक्टर लछमी नारायण जोशी कराटे कोच वरदान वर्मा, चिराग धमीजा, आकाश उनियाल, मोनिका आदि ने रवाना होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।।।
