67th' यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज

67th' यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज

आगरा :जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के  सहयोग से टेबल टेनिस एसोसिएशन, लखनऊ 23 से 27 दिसंबर 2020 तक एकलव्य  इंडोर स्टेडियम, आगरा में आयोजित किया जाएगा।

चैंपियनशिप के पहले दिन घटना के परिणाम इस प्रकार हैं:।
 
कैडेट गर्ल्स फर्स्ट राउंड रिजल्ट्स अंकिता अग्रवाल, आगरा ने एंजेल सिंह को हराया, बीई 11-9, 11-5, 11-5; गौरी जैन, आगरा ने मानसवी सिंह को हराया, प्रयागराज 10-12, 11-8, 11-3, 11-9; श्रेया अग्रवाल, आगरा ने गौरी को हराया l

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पीयन्शिप २३ दिसम्बर से आगरा में 

 

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पीयन्शिप २३ दिसम्बर से आगरा में 

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. राज्य टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप  दिनांक  23 से 27 दिसम्बर 2020 तक  उत्तर प्रदेश टेबुल टेनिस संघ द्वारा एवं आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोगिता से एकलव्य इन्डोर स्टेडियम, आगरा में अयोजन किया जा रहा है।

आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव अलका शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सफलता के लिये व्यापक व्यवस्था की गयी है। 

 

9 वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंदौली से छह खिलाड़ी लेंगे भाग 

25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाली 9वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन  लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन के देख रेख में आयोजित किया जा रहा है 

जिसमें  उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं गौरतलब है कि चंदौली जनपद से भी खिलाड़ी भाग लेंगे। 

नौवीं यू० पी० राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता होगी लखनऊ मे

लखनऊ/25 से 27 तक लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सीतापुर रोड मे नैवी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता एवं प्राइड ऑफ उत्तर प्रदेश सम्मान समाहरोह आयोजित कराया जाएगा इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें आजमगढ़ , गोरखपुर, प्रतापगढ़, हाथरस, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, बाघपत, चंदौली, गाजीपुर, बांदा, प्रयागराज, बरेली , रायबरेली, आदि जिले की टीम प्रतिभाग करेगी
यह प्रतिगोगिता ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहा है जो की वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन से एफिलिएटेड है ।

ऑल इंडिया 100 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन

 रेलवे स्टेशन दिलदार नगर जंक्शन पर रविवार सुबह क्षेत्र के लोगों ने इफ्तिखार खान का फूल मालाओ से स्वागत किया और सात ही इफ्तिखार खान को नगर भ्रमण भी कराया गया l

आॅल इंडिया 100 किलोमीटर मैराथन दौड का आयोजन हुआ था lजि

  जिसने इफ्तिखार खान ग्राम भकसी निवासी ने पूरे भारत में पहला स्थान किया था उन्होंने 22नवम्बर 2020को 100 किलोमीटर डौड इन्होंने मात्र 9 घंटा 43 मिनट मे ही पूरा कर लिया l

Pages