नासिर कमाल को दोबारा चुना गया उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ का सदस्य

मुरादाबाद/ यू.पी.फुटबॉल संघ की आम सभा की बैठक नदेसर स्थित A.R.टावर में सम्पन हुई !

ये बैठक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री डॉ.संजय सिंह की अध्यता में बुलाई गई थी !उनकी अनुपस्तिथि में आम सभा की अध्यक्षता कर्नल H.P.पाठक (अवकाश प्राप्त) ने की !बैठक में पुछले आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई  l

सयुक्तस मुहम्मद शाहिद ने महासचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही पिछले वर्ष की आये व्यय को पारित किया गया !

सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा 

सुल्तानपुर। श्री बासु देव बाबा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे ब्रहम भट्ट,मजरे डीह गांव के खेल मैदान पर सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। 

पहला मुकाबला सेमरा बनाम डेहरियावा टीम के बीच हुआ जिसमें डेहरियावा विजेता रही l

जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वधान में सीनियर बालक व जूनियर बालक वर्ग में प्रतियोगिता

आज दिनांक 28 नवंबर 2020 जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वधान में सीनियर बालक व जूनियर बालक वर्ग में परमहंस पब्लिक स्कूल संजय नगर गाजियाबाद में मैच हुआ l

इस मैच में दोनों ही टीमों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन  करते हुए अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया l

इस मैच में शुभम त्यागी अभिषेक चौधरी रजत मलिक सचिन चौधरी संजीत यादव सौरव शुभम शर्मा राहुल सचिन अरुण रोहित मोहित गिरीश त्यागी चिराग आकाश तुषार आशीष पारस जया रचित तनुज शुभम कामत अभिषेक ठाकुर निखिल मलिक अंकुश अंकुर ने  प्रतिभाग किया l

सात दिवसीय स्वर्गीय बीके सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

सात दिवसीय स्वर्गीय बीके सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के धनपतगंज स्थित ककरहवा खेल मैदान पर स्वर्गीय वीके सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फाइनल मैच कटका व महावीरन के बीच खेला गया जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर मे  163 रन बनाकर कटका टीम ने महावीरन टीम को पीछे कर दिया l

शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैन आफ द मैच मोहम्मद आलम कटका टीम को दिया गया वही मैन ऑफ द सीरीज कटका टीम की तरफ से टीटू को दिया गया l

एक और खेल का जन्म

 

क्रोनम खेल का एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला सम्पन्न।

 

क्रोनम फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं  क्रोनम एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला आज उना, हिमाचल प्रदेश में सम्पन्न हुआ। 

खेल के एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला में भारत के 16 राज्यों के 48 प्रशिक्षकों एवं टेक्निकल प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।

 

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेभ इंफ्राटेक के सी.ई.ओ. श्री जगजीत सिंह एवं क्रोनम एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्षा नमता रानी ने संयुक्त रूप से किया।

 

Pages