इफ्तेखार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दौड़ मे

"इंडियन फ्लैग मार्च रनर"के नाम से 22 नवंबर  2020 को मैराथन रनिंग हुआ था, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 100 किलोमीटर का दौड़ दौड़ना था ।जिसमें से हमारे जिला गाजीपुर(ऊ.प्र.) के भकसी गांव के रहने वाले इफ्तेखार खान ने उस दौड़ में भाग लिया था।इफ्तेखार खान ने उस दौड़ को जिला वलसाड़( गुजरात) के वापी शहर में रहकर इस दौड़ को वहीं से दौड़ा था ।इफ्तेखार खान ने इस दौड़ को 9 घंटे 47 मिनट में पूरा करके पूरे भारत में टॉप वन पर आए हैं ।

बॉक्सिंग खिलाड़ी आर्यन का क्षेत्रीय अधिकारी के भ्रष्टाचार पर पंच

 लखनऊ : खेल निदेशालय से पीसीएस अधिकारी भरत राम यादव पिछले साल के साइकिल स्टैंड के ठेके में घूसखोरी व अन्य भ्रष्टाचार के संबंध में जांच करने बरेली  स्टेडियम पहुंचे।

 बरेली संवाददाता के अनुसार पिछले साल साइकिल स्टैंड के 
ठेकेदार आर्यन कुमार द्वारा  साइकिल स्टैंड के ठेके में ₹20000 घूस प्रत्येक दिन एक नारियल पानी चाय और समय-समय पर मोबाइल आदि दैनिक प्रयोग की वस्तुएं मांगने का आरोप लगाया था जिसके लिए उन्होंने तीन लोगों के शपथ पत्र भी लगवाए थे  |

कलर बेल्ट टेस्ट परीक्षा संपन्न

बरेली/सिंह ताइक्वांडो अकैडमी में कलर बेल्ट टेस्ट हुआ यह टेस्ट मोहम्मद अकमल,भानु प्रताप सिंह,विपिन सिंह थापा ने लिया ।

जिसमें ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले कशिश अब्दुल अहद मोहम्मद  साहेब दीपक राजपूत ज्ञान प्रकाश पवन आलोक वाह येलो बेल्ट में ओम अग्रवाल श्रेष्ठ विशिष्ट रोहित राजपूत जयंती प्रजापति कविता वाह नंदिनी ने बेल्ट टेस्ट दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-2020 के लिय आवेदन करें खिलाड़ी

बरेली /खेल निदेशालय,उ0प्र0 खेल-भवन,लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए सामान्य वर्ग तथा वेटरन वर्ग में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। पुरस्कार हेतु निम्नालिखित आर्हताए होने पर ही आवेदन क्षेत्रीय खेल कार्यालय,बरेली में अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
01- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।

Pages