उत्तर प्रदेश डार्ट्स गेम प्रतियोगिता, प्रदेश के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर कर रहे प्रतिभाग

बाराबंकी /बाराबंकी में डार्ट्स खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कानपुर समेत 15 जिलो के खिलाड़ी भाग लेने की संभावना है। उत्तर प्ररेश डार्ट्स गेम स्टेट चैंपियनशिप 2020 में हर जिले से अदिकतम्म 12 खिलाड़ी भाग ले सकते है जिसमे 6 जूनियर आयुवर्ग और 6 सीनियर आयुवर्ग में खेल सकते है। इस प्रतियोगता का आधार 20वी डार्ट्स  गेम नेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश टीम के 6 खिलड़ियों का चयन है। 

खो खो खेल से मिलेगी सरकारी नौकरियां ,रविकांत मिश्रा

कानपुर /कानपुर जिला खो खो संघ द्वारा आयोजित खो खो खेल कार्यशाला का आयोजन डीपीएस नगर निगम इंटर कॉलेज नवाबगंज में किया गया । जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों से करीब 45 खेल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला का शुभारम्भ संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित वा प्राचार्य नन्द किशोर मिश्रा ने किया । 

नौ दिवसीय बदायूं क्रिकेट लीग का अपर जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ

बदायूं /खेल जगत के प्रोत्साहन में युवा मंच संगठन के द्वारा 9 दिवसीय बदायूँ क्रिकेट लीग 2020 का उदघाटन नरेंद बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं बित्त समाजसेवी विपिन अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप ने सचिन भारद्वाज, दिलीप गुप्ता एड०, ज्वाला प्रसाद गुप्ता एवं क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पिच पर प्रथम गेंद को खेल कर उद्धघाटन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूँ में किया । खेल का आंखों देखा देवेंद्र धींगड़ा  कमेंट्री के रूप उद्घोषित करी ।

खेल मंत्रालय ने एक बार फिर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया को दी मान्यता

टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया को खेल मंत्रालय ने दी मान्यता

दिल्ली/ मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा  वर्ष 2011 के बाद सभी खेल संघों को  वार्षिक  मान्यता  देना  प्रारंभ किया उसी क्रम में एक बार फिर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया को वार्षिक मान्यता प्रदान की गई।

खेल जगत की वार्ता पर टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव इमरान अहमद लारी (मोन्टी) ने बताया पूर्व में भी हमको मान्यता थी लेकिन स्पोर्ट्स बोर्ड की नियमावली पूरी न कर पाने पर देश के सभी खेल संघों की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

बरेली स्टेडियम की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

स्टेडियम सरकारी असक्षम  अधिकारी आर ० एस ० ओ विजय कुमार नहीं संभाल पा रहे स्टेडियम की जिम्मेदारी 

Pages