सरकार द्वारा चलाए जा रहे "मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन" के कार्यक्रम

सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  सुदीप कुमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे l

"मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन" के कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों जैसे पूजा पंडालों में मंदिरों के सामने महिला सशक्तिकरण के लिए छात्रों व शिक्षकों को साथ लेकर लोगों में जागरूकता को फैलाई लोगों इसके पश्चात छात्रों व शिक्षकों को साथ लेकर स्वच्छता अभियान के बारे में बताया और स्वच्छता के लिए जागरूक किया इस कार्यक्रम में शिक्षकगण  अरविंद कुमार विश्ववीर यादव  और छात्रों का योगदान रहा।

नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहांपुर में एक दिवसीय डॉट्स गेम का आयोजन

 20 अक्टूबर 2020 को नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहांपुर में एक दिवसीय डॉट्स गेम का आयोजन किया गया l

जिसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी  जितेंद्र भगत एवं विशिष्ट अतिथि बचपन स्कूल की प्रधानाचार्य मेघा खन्ना के द्वारा किया गया प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l

विधायक सोमेंद्र तोमर ने किया खेल जगत कार्यालय मेरठ मंडल का शुभारंभ

मेरठ /खेल जगत समाचार  पत्र  मेरठ मंडल  का विमोचन कार्यक्रम शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन   मोहिउद्दीनपुर मेरठ  में  रखा गया इस अवसर पर खेल जगत के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोच  उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर विधायक जी बाहरी दक्षिणी मेरठ रहे आपके साथ विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह त्यागी महासचिव  भारतीय खो-खो संघ, पीयूष जैन महासचिव फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया, योगेश सिंह अध्यक्ष एमेच्योर रोप संकींपिग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश,अमित शर्मा संस्थापक वअध्यक्ष जीवन संदेश ट्रस्ट, भूपेंद्र यादव उप जिला  कीड़ा अधिकारी मेरठ बॉक्सिंग के 2 स्टार कोच,डॉ सरिता सिंधु प्रधानाचार्

सर सैयद मिलेनियम हॉकी प्रतियोगिता संपन्न बिजनौर ने 3 गोल कर फाइनल जीता

मुरादाबाद /अतहर खान हॉकी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित सर सैयद मिलेनियम हॉकी चान्सशिप के तीसरे दिन। सेमी फाइनल बिजनौर और रामपुर की टीमों के बीच खेला गया। बिजनौर ने 2 गोल से सेमीफाइनल जीता और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुरादाबाद ए और बिजनौर के बीच खेला गया। बिजनौर ने 3 गोल से फाइनल जीता। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह (SHO मुगल पुरा) मुरादाबाद और यूपी पुलिस की बहुमूल्य उपस्थिति से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज के मैचों के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, एसएचओ मुगल पुरा, मोहम्मद फराज (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, जूनियर इंडिया 23) और मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के

Pages