भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय असहाय खेलपथ प्रतिनिधि

खेलों में उत्तर प्रदेश को नहीं मिल रहा संचालक डॉ. आर.पी. सिंह का लाभ

खेल जगत ने किया शारीरिक शिक्षकों का सम्मान

बरेली/ बरेली के होटल वसुंधरा अलमगीरी गंज मे खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित साप्ताहिक न्यूज़पेपर खेल-जगत कोच दिवस के उपलक्ष में शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया साथ ही साथ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपसी चर्चा करते हुए किस प्रकार खेल में हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बरेली अनिल शर्मा ने की।

कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शिल्पी द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह के साथ-साथ विभिन्न खेल संघों से जुड़े अधिकारी व खिलाड़ी प्रशिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ओलंपिक खेलों में भारतीय नक्षत्र ,योगेश्वर दत्त

कानपुर /योगेश्वर दत्त का जन्म 2 नवंबर सन 1982 हरियाणा के सोनीपत जिले के 10 भैंसवाल  कलन गांव में हुआ। योगेश्वर दत्त बहुत ही अच्छी फैमिली और शिक्षित फैमिली से संबंध रखते हैं योगेश्वर दत्त का पूरा परिवार पेशेवर शिक्षक है इनके पिता का नाम राममेहर है एवं उनकी माता का नाम सुशीला देवी है योगेश्वर दत्त अपनी माता के बेहद करीब है योगेश्वर दत्त का परिवार चाहता था कि वह भी अपने परिवार की तरह शिक्षित बने परंतु योगेश्वर दत्त का ध्यान कहीं और ही था वह अपने गांव में बलराज नाम के पहलवान के कारनामे को देखकर उनमें कुश्ती के प्रति और लगाव हो गया और उन्होंने कुश्ती को वहीं से गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। योगे

कुंडू खेल को अन्य खेल की तरह मान्यता, विजय कसेरा

बलिया /कुडो एसोसिएशन बलिया ने स्टेशन रोड स्थित टाउन हॉल मे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेसई विजय कसेरा उपस्थित रहे विजय कसेरा के बलिया प्रथम आगमन पर कुडो खिलाड़ियों व मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुड़ो एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी ने किया वही कार्यक्रम का संचालन कुडो एसोसिएशन बलिया के महासचिव धनंजय यादव ने किया।

कैरम प्रतियोगिता में रकसहा की टीम बनी विजेता

गाजीपुर जनपद में गोल्ड क्लब की ओर से आयोजित कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का फाइनल समापन हुआ।इस प्रतियोगिता में जनपद से कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी दिलदारनगर के मंडल अध्यक्ष अमित जायसवाल व विशिष्ट अतिथि अल दीनदार शमसी, म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के निदेशक कुंवर मोहम्मद नसीम राजा खान ने विजेता एवं उपविजेता टीम को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

Pages