गाजीपुर के खिलाड़ियों ने झटके पदक

(दिलदारनगर गाज़ीपुर) उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रथम वर्चुअल यूपी राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गाजीपुर मार्शल आर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ी भक्सी गांव निवासी मोहम्मद अजहर खान ने गोल्ड पदक, सद्दाम खान  व कस्बा की जानवी वर्मा ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वही अब्दुल कलाम आजाद खान ने ब्रांज मेडल जीत जिले का नाम रोशन किया। गाजीपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव नागेंद्र यादव उर्फ लबी ने बताया कि इन खिलाड़ियों द्वारा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पदक जीतने से अन्य साथी खिलाड़ियों में भी उत्साह है

आउटसोर्सिंग एजेंसी में हो खेल विशेषज्ञ, उसे दिया जाए अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति का जिम्मा: डा.आनन्देश्वर पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्टेडियमों में इस सत्र में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति इस बार आउटसोर्सिंग के द्वारा नियुक्ति का फैसला लिया गया है।  खेल विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय के अनुसार इन प्रशिक्षकों की नियुक्ति जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी।

इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खेल विभाग को सुझाव दिया है कि जिस एजेंसी के माध्यम से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी, ये ध्यान रखा जाए कि उसमें खेल विशेषज्ञ भी शामिल किए जाए। 

सैयद रफत को फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सैयद रफत (कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) को फिजिकल एजुकेशन व खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंगडम ऑफ टोंगा द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। 

खेल जगत करेगा कोचों का सम्मान

बरेली/आगामी रविवार 11 अक्टूबर समय 2 बजे होटल वसुंधरा मे हम सभी खेल प्रशिक्षक अपनी आपसी चर्चा के माध्यम से खेल की दुर्दशा विचार करेगे।

जैसे कि आप को विदित है कि खेल समाचार पत्र द्वारा समय समय पर खेल व खेल से जुड़ी समस्याओ को अपने समाचार  पत्र के माध्यम से समाज को जागरूक करने और समाधान करने के प्रयास के साथ राष्ट्र निर्माण मे निर्मल मन व भाव से आगे बढ़ रहा है 

इसी कड़ी मे वर्तमान समय मे खेल से जुड़े विभिन्न क्षेत्र जैसे शारीरिकशिक्षक, प्रशिक्षक ,या कोचो पर सरकार व प्राईवेट संस्थाओ द्वारा अनेक प्रकार से शोषण हो रहा है 

प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित खेल जगत अखबार का कानपुर मंडल में हुआ शुभारंभ

कानपुर खेल प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी सनिगवां रोड पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित अखबार खेल जगत का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Pages