यशपाल भट्ट बने उपसचिव मार्शल आर्ट्स गेम्स उत्तराखंड

अल्मोड़ा /उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने खेल विभाग के कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट को प्रदेश कमेटी का उपसचिव बनाया है। 
यशपाल भट्ट को उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के डायरेक्टर एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने मनोनयन पत्र- सौंपा । 
यशपाल भट्ट पिछले 10 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़े हैं वह खेल विभाग अल्मोड़ा के साथ साथ अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों व विद्यालयों में खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट में निपुर्ण कर रहे हैं। 

खेल मंत्रालय के साथ मिल कर देशभर के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के संग खेल प्रशिक्षकों के विषय की पुनरावृत्ती कराएगी ,पेफी

पेफी द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम से ट्रेंड होंगे शारीरिक शिक्षा के शिक्षक और खेल प्रशिक्षक।

रविकान्त मिश्रा बने यू.पी. खो खो इंटरिम कमेटी के कोआर्डिनेटर

लखनऊ:  भारतीय खो खो संघ द्वारा उत्तर प्रदेश में खो खो खेल के अंतर्गत समस्त प्रकार के संचालन और प्रतियोगिताओ एवं योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश में इंटरिम कमेटी गठित की गयी है जिसका संचालन लखनऊ मुख्यालय स्थित कार्यालय से होगा I

इससे पहले भारतीय खो खो संघ ने 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश खो खो संघ को कई अनियमितताओ के चलते सम्बद्धता समाप्त कर दी थी. इसके बाद यूपी संघ के अध्यक्ष रहे संजय प्रताप सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाते हुए 6 सदस्यीय इंटरिम कमेटी गठित की गई थी.

खेल निदेशालय की नीतियों से परेशान अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों ने खेल जगत न्यूज़ पेपर से साक्षात्कार के जरिए अपनी पारिवारिक परेशानियों को साझा किया

खेल निदेशालय की नीतियों से परेशान अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों ने खेल जगत न्यूज़ पेपर से साक्षात्कार के जरिए अपनी पारिवारिक परेशानियों को साझा किया

Pages