ऑनलाइन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के खिलाड़ी

मेरठ यूपी ओलंपिकए एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश कोविड -19 के चलते राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश के सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमने यह निर्णय अपनी रोप स्किपिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अभियान "स्किप -करो -  ना"  के अंतर्गत ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इससे खेल की भावना के साथ हम देश के युवाओं और नागरिकों को सन्देश देना चाहते हैं की स्किपिंग के माध्यम से आप स्वस्थ होकर कोरो

ओलम्पियन नरेंद्र विष्ट ने किया खेल जगत कार्यालय वाराणसी का उदघाटन

वाराणसी/ वाराणसी मंडल का मुख्य कार्यालय कलिमहाल मुग़लसराय,जनपद चंदौली में खेल जगत कार्यालय का उद्घाटन  ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या श्रीवास्तव (जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदौली),डॉ शंभू शरण (प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज गाजीपुर), बैजनाथ सिंह (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम संघ), डॉ अनिल यादव (अध्यक्ष स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली), अनिल गुप्ता गुड्डू (सहसंयोजक काशी प्रांत लघु उद्योग) विनय वर्मा (टेक्निकल डायरेक्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली),सभासद चंद्रकांत तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत इलियास अहमद,बॉक्सर विकास रा

एक दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर संपन्न

 कानपुर /04 अक्टूबर को वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा एक दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन  फिट प्लानेट जिम में किया गया। 
जिसका उद्देश्य महिलाओ को आत्मरक्षा के गुण सीखाना था।
कार्यक्रम में आत्मरक्षा के साथ साथ महिलाओ को स्वास्थ के प्रति भी जागरूक किया गया , जिसके लिए उन्हें जुम्बा डांस भी कराया गया।

फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया का आयोजन संपन्न

पंडित दीनदयाल नगर/जिला खेल कार्यालय व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली के तत्वावधान में न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) से   लोको हनुमान मंदिर से वापिस शास्त्री जन्मस्थली पार्क तक "फिट इंडिया फ्रीडम रन" कार्यक्रम  आयोजित किया गया।

प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता

गाजियाबाद/ एमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व एमेच्योर रोप स्किपिंग जिला गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून पब्लिक स्कूल के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ऑनलाइन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता जो 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक गाजियाबाद में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में घर बैठे खिलाड़ी ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे सभी प्रतिभागियों को एसोसिएशन के द्वारा क्वालिफाइड निर्णायक अपना निर्णय देगे।

Pages