एक दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर संपन्न
कानपुर /04 अक्टूबर को वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा एक दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन फिट प्लानेट जिम में किया गया।
जिसका उद्देश्य महिलाओ को आत्मरक्षा के गुण सीखाना था।
कार्यक्रम में आत्मरक्षा के साथ साथ महिलाओ को स्वास्थ के प्रति भी जागरूक किया गया , जिसके लिए उन्हें जुम्बा डांस भी कराया गया।
वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी के निर्देशक ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनका उद्देश हर रविवार को ऐसे कार्यक्रम करा के महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समाज मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो के खिलाफ एक मुहिम है जिसमें कार्यक्रम के द्वारा उन्हें आत्मरक्षा के गुण सीखाए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शैलेश कुमार, अभय चौहान ,कृष्णा राय,आयुष बाजपाई, शिवांगी यादव,निशा सिंह, हेमंत चौधरी एवं फिट प्लेनेट जिम के ट्रेनर वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।