मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन दिल्ली एनसीआर की कोर कमेटी की मीटिंग

 मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन दिल्ली एनसीआर की कोर कमेटी की मीटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर  (रघु भैया) की अध्यक्षता मेंLIT रेस्टोरेंट ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली में रखी गई जिसमें जिसमें खेल और खिलाड़ियों से संबंधित  आयोजित आगामी गतिविधियां पर विचार विमर्श किया गया जिसके अंतर्गत कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थिति में किस प्रकार खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है पर विचार विमर्श किया गया साथ ही एसोसिएशन के द्वारा दिल्ली एनसीआर में महिलाएं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दृष्टि से आत्मरक्षा हेतु निशुल्क शिविर आयोजित किए जाने का प्रस्ताव पर भी विचार विमर्

17 वी राष्ट्रीय सीनियर साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप आयोजन से पूर्व बैठक आहूत की गई

 दिल्ली/एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा जूम कलाउड के माध्यम से बैठक आहूत करी गई l

बैठक का मुख्य एजेण्डा 17 वी राष्ट्रीय सीनियर साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप के आयोजन से सम्बन्धित था l

जिसका आयोजन लाकडाऊन लगने से पूर्व जम्मू एण्ड कश्मीर संघ द्वारा किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी के फलस्वरूप आयोजन नहीं हो पाया था l

मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन

 गाजियाबाद :  अपोजिट विद्यालय लाजपत नगर नगर क्षेत्र गाजियाबाद में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जिसका उद्घाटन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ मंडल मेरठ राजेश कुमार श्रीवास ने किया l

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  बृज भूषण चौधरी विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए इस कार्यक्रम में नारी को सम्मान एवं प्रतिष्ठा के रूप में विद्यालय के छात्रों छात्राओं एवं अभिभावक विशेष रूप से महिला को जागरूक एवं शपथ दिलाई l

1st लेट मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दिल्ली के ओम श्री साई क्रिकेट ग्राउंड राजौकरी में शुभारंभ

1st लेट मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दिल्ली के ओम श्री साई क्रिकेट ग्राउंड राजौकरी में शुभारंभ किया गया ।

कोरोना काल मे क्रिकेट अनलॉक हों चुका है सभी खिलाड़ियों को ऐतिहात के साथ पहले से बदले माहौल में क्रिकेट खलने में रोमांच आ रहा है और लगातार आगे बढ़ते कैस को देखते हुए भी सुरक्षा के साथ सेहत का ध्यान रखना जरूरी है ।

यह टूर्नामेंट 40-40 ओवर के मैच होंगे जिसमे अंडर 17 कैटेगरी की 8 टीमो के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलेंगे ।

पूर्व साइकिल स्टैंड ठेकेदार को फसाने के लिए आर० एस०ओ विजय कुमार बरेली ने बुना जाल

बरेली : पूर्व साइकिल स्टैंड  ठेकेदार और बॉक्सिंग खिलाड़ी को फसाने के लिए आर० एस० ओ विजय कुमार बरेली ने बुना जाल कभी एससी एसटी तो कभी लड़की छेड़ने का झूठा आरोप लगाने की दे रहे धमकी l

Pages