कश्मीर से कन्याकुमारी तक की करेंगे यात्रा , आदित्य मेहता फाउंडेशन

एएमएफ ने की एशिया की पहली इन्फिनिटी पैरा स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग अकादमी स्थापित

41 दिनों तक 35 शहरों में इन्फिनिटी राइड 2020 फंड जुटाएगा।

श्रीनगर, 19 नवंबर। भारत के पहले पैरासाइक्लिस्ट और लिम्बा बुक आॅफ रिकॉर्डधारी आदित्य मेहता की अगुवाई में देश के शीर्ष पैरा साइक्लिस्ट इन्फिनिटी राइड 2020 के तहत कश्मीर से कन्याकुमार तक यात्रा करने के लिए तैयार है। इस राइड का उद्देश्य देश में पैरा प्रतिभाओं के प्रति जागरूकता लाना है। 

रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रायल 18 नवंबर को

आगरा। यूपीसीए के निर्देशानुसार आरबीएस इंटर कॉलेज के मैदान पर 18 नवबंर को सुबह 10 बजे से रणजी ट्रॉफी के लिए डीसीएए द्वारा ट्रायल होने जा रहा है। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण कराया होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के समय पंजीकरण की रसीद लाना अनिवार्य हैं।

दिलदार नगर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रयागराज /प्रयाग राज में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हो रहे खेल ,जिसमे दिलदार नगर फुटबॉल क्लब ने केरला की टीम से तीन गोल से बढ़त बनाई जिसमें पहले हाफ में अफजल ने टीम के लिए पहली गोल दागी दूसरे हाफ में भी अफजल ने दो गोल कर के अपनी टीम को जीत हासिल हुआ यह फेडरेशन कप दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयाग राज मे हो रहा था इस टीम के कप्तान ,मो दानिश (मंजूर)रहे ।

राजभवन में दीपावली मनाते जूडोकास

लखनऊ/राजभवन में चल रहे आत्मरक्षा और जूडो कक्षाओं में जुडको ने आज छोटी दिवाली के मौके पर रंगोली बनाकर और दीप जलाकर त्योहार मनाया।

यूपी जूडो एसोसिएशन ने सभी जूडोको को जूडो मैट्स और जूडो ड्रेस सभी को निःशुल्क प्रदान किए।

इस अवसर पर अशोक देसाई, ओ.एस.डी. राज्यपाल, सुधीर हलवासिया, अध्यक्ष, यू.पी. जूडो एसोसिएशन (UPJA), आयशा मुनव्वर, महासचिव, UPJA, मुनव्वर अंजार, C.E.O., UPJA और विश्व जूडो रेफरी, प्रकाश चन्द्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, UPJA, अनूप गुरनानी, कोषाध्यक्ष, UPJA, उमेश कुमार सिंह, अध्यक्ष तकनीकी परिषद, UPJA,राजेन्द्र कुमार शर्मा और मिस हीना खान, जूडो कोच मौजूद रहे।

 

फुलवा सिंह रायल स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ

बस्ती /बस्ती सदर विकास खंड के कोइलपुरा में स्थित फुलवास सिंह रायल साइंस स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन सदर विधायक दयाराम चौधरी तथा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कबड्डी तथा खो-खो के माध्यम से अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

Pages