दिलदार नगर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रयागराज /प्रयाग राज में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हो रहे खेल ,जिसमे दिलदार नगर फुटबॉल क्लब ने केरला की टीम से तीन गोल से बढ़त बनाई जिसमें पहले हाफ में अफजल ने टीम के लिए पहली गोल दागी दूसरे हाफ में भी अफजल ने दो गोल कर के अपनी टीम को जीत हासिल हुआ यह फेडरेशन कप दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयाग राज मे हो रहा था इस टीम के कप्तान ,मो दानिश (मंजूर)रहे ।
टीम के प्लेयर
कैप्टन दानिश मन्सूर ,सूरज,मटरू,भोलू,अतहर अदि रहे । नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के के द्वारा खेल आयोजित हुये इस अवसर पर पिंटू यादव समाजसेवी बोले कि हमारे क्षेत्र में जिले के नाम रोशन किए दानिश को तहे दिल से शुभकामनाएं देता हू और उम्मीद करता हूं कि ऐसे ही आप अपने टीम में चले और हमारे गांव हमारे क्षेत्र जिले का नाम रोशन करें।