ट्रांसफार्मर पर्सनालिटी 'फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर प्रो. डॉ जसबीर सिंह'

ग्लोबल सेलेब्रिटी इंटरव्यू 

मैं विश्व के हर बच्चे को आत्मसुरक्षित व आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूँ। -लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर प्रो. डॉ . जसबीर सिंह

 

हम सब जानते हैं कि मार्शल आर्ट्स का  मतलब युद्ध की कला से है और ये लड़ाई की कला से जुड़ा पंद्रहवीं शताब्दी का यूरोपीय शब्द है जिसे आज एतिहासिक यूरोपीय मार्शल आर्ट्स के रूप में जाना जाता है।

बी स्ट्रांग फिटनेस क्लब का हुआ भव्य उद्घाटन

24 नवंबर 2020 को जीटी रोड आई पी  मॉल मुगलसराय के पास जनपद का आधुनिक जिम का उद्घाटन हुआ।

बी स्ट्रांग फिटनेस पॉइंट का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं कोच मनोहर पहलवान,पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा राणा सिंह,नगर अध्यक्ष माननीय संतोष खरवार ने बी स्ट्रांग जिम का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

द्वितीय गाज़ियाबाद योग महोत्सव एवं तृतीय क्रीड़ा भारती योग प्रतियोगिता

द्वितीय गाज़ियाबाद योग महोत्सव एवं तृतीय क्रीड़ा भारती योग प्रतियोगिता का सफलतम आयोजन अखिल भारतीय  योग  संस्थान (रजि.), गाजियाबाद के  तत्वाधान मे ऑल्ट सेंटर में 24 नवंबर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक  किया गया। कोरोना काल के कारण केवल 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया था l

गाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा

गाज़ियाबाद की उभरती हुई प्रतिभा निशा ने वर्चुअल राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह प्रतियोगिता प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 12 नवम्बर तक योग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी थी।  रामनिवास  की पुत्री निशा ने पिछले वर्ष भी टनकपुर में आयोजित चैम्पियनशिप में योगाचार्य सुदर्शन देव के सानिध्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया था l

  दिव्य योगमय संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए निशा ने पिछले कुछ वर्षों मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक न्याय विभाग

 

 बरेली संवाददाता / लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्याय अधिकारियो को बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी फिटनेस के प्रति जागरूकता रखते हुए जिम में एक्सरसाइज करते हुए इस कोरोना काल में और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद देखा गया।

वेटलिफ्टिंग कोच हरिशंकर ने बताया कोरोना काल मे वैसे तो अभी पूर्ण रुप से स्टेडियम को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन हमारे बरेली न्याय विभाग के अधिकारी अपने व्यस्त कार्यक्रम से आकर जिम में अपने को फिट रखने के लिए नियमित अभ्यास करते हैं।

Pages