जनपदीय रोप स्पीकिंग प्रतियोगिता संपन्न

गाजियाबाद/ सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल गाजियाबाद द्वारा डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप- 2020 का आयोजन किया गया। जिसमे गाजियाबाद के सभी प्रमुख स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से डीo डीo पीo एसo, सीo एसo एचo पीo  पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, रेयान इंटरनेशनल, डीo एo वीo पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ एकेडमी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा करीब अंडर 14 और अंडर 17 कैटेगरी में 50-50 बच्चों ने प्रतिभाग किया पिछले 5 दिन से चली आ रही इस चैंपियनशिप में बच्चों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। इसका समापन समारोह भी ऑनलाइन ही मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि क

तलवारबाजी खिलाडि़यों के दोबारा अभ्यास की रणनीति पर विचार

टीपी हवेलिया बने लखनऊ तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष, आशिया सचिव 
लखनऊ। 
लाकडाउन में तलवारबाजी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस काफी प्रभावित रही है और अब सीमित दायरे में अभ्यास की अनुमति दी गई है। इन हालात को देखते हुए लखनऊ तलवारबाजी संघ की सोमवार को संघ के अध्यक्ष टीपी हवेलिया के आवास पर हुई बैठक में विचार हुआ। इस दौरान संघ की नयी कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ जिसमें टीपी हवेलिया को अध्यक्ष और आशिया खातून को सचिव के पद पर दोबारा चुना गया। 

खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री गहलोत का तोहफा, 13 खिलाड़ियों को 25-25 बीघा भूमि का आवंटन

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक, एशियाई एवं राष्ट्रमंडल जैसे अन्तरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के 13 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25-25 बीघा भूमि आवंटित करने का फैसला किया है. मैडल जीतने वाले 5 खिलाड़ियों को निशुल्क तथा सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 खिलाड़ियों को आरक्षित दर पर यह भूमि आवंटित होगी. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा खेल प्रतिभाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.

साइक्लिंग ट्रैक रैली को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने झंडी दिखाकर किया रवाना

 रुद्रपुर से आईआईएमटी कॉलेज काशीपुर तक 104 किलोमीटर फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न

कानपुर:  "उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन" की साधारण सभा की वार्षिक बैठक वर्चुवल सिस्टम के जरिये दिनांक 16 अक्टूबर देर शाम तक सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में 14 जिला इकाइयों के अध्यक्ष व सचिवों ने प्रतिभाग किया ।
        राज्य इकाई के "वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन उक्त ऑनलाइन बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे पर क्रम वार विचार विमर्श किया गया साथ ही नए जनपदों को कार्य करने के तरीके और क्वान की डो खेल की कुछ तकनीकी विषयों की जानकारी साझा की गई ।

Pages