साइक्लिंग ट्रैक रैली को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने झंडी दिखाकर किया रवाना

 रुद्रपुर से आईआईएमटी कॉलेज काशीपुर तक 104 किलोमीटर फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।

रुद्रपुर उधम सिंह नगर। कोरोना महामारी के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में रुद्रपुर से आईआईएमटी कॉलेज काशीपुर तक 104 किलोमीटर फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मीना शर्मा, सेपक टकरा प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. शर्मा, मिनी गोल्फ प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शर्मा (एडवोकेट हाईकोर्ट), व अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। व रैली को मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ द्वारा दम है तो आओ, साइकिल चलाओ, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ और कोरोना को भगाओ नारे लगाते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के बारे में आम जनता को शिक्षित करने के मुख्य उद्देश्य से कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत सभी ट्रैकर्स के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर आमजन को जागरूकता का संदेश देंगे। एवं सभी ट्रेकर्स से पूर्ण रूप से सड़क नियमो का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण ध्यान रखने की अपील भी की।
पूर्व रुद्रपुर चेयरमैन मीना शर्मा ने कहा कि क्रीड़ा विभाग कु.वि.वि. नैनीताल द्वारा फिट इण्डिया -हिट इंडिया आत्म निर्भर भारत मुहिम के तहत फिट इंडिया साइकिलिंग ट्रैक के माध्यम से नो मास्क नो एंट्री, जन-जन में दो गज की दूरी रखने की आवश्यकता व फिटनेस को लेकर सभी लोगो के बीच जागरूकता संदेश देना सराहनीय है।
सेपक टाकरा प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. शर्मा ने कहा कि
कोरोना के इस संकट काल में साइकिल हर किसी के लिए मददगार साबित हुई है। साइकिल की सवारी से जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो होती ही है साथ ही रोजाना साइकलिंग से रक्त संचार अच्छा होता है, इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए साइकल का इस्तेमाल किसी रामबाण उपाय से कम नहीं है। मिनिगोल्फ़ प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शर्मा (एडवोकेट हाईकोट) ने कहा कि जनमानस को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक करने की पहल सराहनीय है। 
उक्त जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी कु.वि.वि डॉ नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि कु.वि.वि के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी के दिशा निर्देशन में दसवां ट्रैक रूद्रपुर, दानपुर, गदरपुर, बाजपुर, आई.एम.टी. काशीपुर तक लगभग 104 किलोमीटर साइकिलिंग ट्रैक रैली के माध्यम से कोरोना जागरुकता का संदेश दिया गया। जिसमे 24 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। साथ ही मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल दूरी बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना जागरुकता को लेकर उद्बोधन भी रखा गया। एवं कोरोना से बचाव व सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने के साथ ही आमजन से पालना करवाने की शपथ दिलाई। शपथ में सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की शपथ दिलाई। एवं लोगों को बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई। 
डॉ शर्मा ने ओर आगे कहा कि ट्रेकर्स के ग्राम दानपुर पहुंचने पूर्व प्राचार्य डी.डी. जोशी द्वारा सभी ट्रैकर के उत्साहवर्धन हेतु हर्षोल्लास के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। 
ओर कहा कि लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए साइकिलिंग रैली द्वारा कोरोना से बचने की यह पहल एक बड़ा कदम है।
रैली के गदरपुर पहुचंने पर एड. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा व अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वोंडो कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट नरेश कुमार शर्मा व अन्य सम्मानित लोगों एवं खिलाड़ियों द्वारा उत्साह वर्धन करते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। एवं सभी ट्रैकर्स को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। एड.धर्मेंद्र शर्मा व नरेश शर्मा ने सयुंक्त रूप से कहा कि लॉकडाउन अनलॉक में पुनः खिलाड़ियों की फिटनेस, मनोबल व उनके उत्साह को बढ़ाने व फिट इण्डिया -हिट इंडिया आत्म निर्भर भारत साइकिलिंग ट्रैक का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है। जो सभी खिलाड़ियों के साथ साथ अन्य लोगो को प्रेरणा दे रहा है।
बाजपुर पहुंचने पर उमा जोशी व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हरीश चौहान एवं उनकी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
एवं रैली के आईएमटी कॉलेज काशीपुर पहुंचने पर एस.सी. गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आईएमटी कॉलेज की चेयरमैन डॉ विमला गुड़िया, डायरेक्टर केवल कुमार व डॉ दीपिका गुड़िया आत्रे द्वारा सयुंक्त रूप से कहा गया कि लॉकडाउन के चलते जहां सभी खेल क्रियाऐं थम सी गई हैं, वही अनलॉक प्रारंभ होते ही क्रीड़ाधिकारी कु.वि.वि. डॉ नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु साइकिलिंग के माध्यम से जो जागरूकता संदेश दिया जा रहा है वह सराहनीय है, साइकिल चलाने के शारीरिक स्वास्थ्य लाभों के अलावा, सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी हैं। साइकिलिंग एक मनोरंजक एक्सरसाइज है। एवम कॉलेज द्वारा सभी टट्रैकर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कु.वि.वि नैनीताल द्वारा साइकिलिंग ट्रैक को सफलतापूर्वक आयोजित कराने व खिलाड़ियों के लिए खान-पान की व्यवस्था हेतु आईएमटी कॉलेज परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कुलपति प्रोफेसर एन.के जोशी ने कोरोना से बचने की गाइडलाइन का सदुपयोग करने एवं सभी आयोजकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का मंच संचालन भूपेश दुम्का द्वारा किया गया।
साइकिलिंग ट्रैकिंग कॉर्डिनेटर की भूमिका में पवन सहगल, एड. भूपेश दुमका, राजकुमार श्रीधर, राजेन्द्र कुमार, ऋषि पाल भारती, नवनीत राव, अखिलेश मण्डल, व अन्य मनमोहन सिंह बसेड़ा, किरण कश्यप, सूर्य जलाल, किशोर सिंह, नेहा सामंत, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, खड़क सिंह, लोकेश, उमेश कुमार, मंगत राम, नेहा सामंत, अनमोल कश्यप, तेजस्वी कुमार, शिवम नेगी व चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कीर्ति पंत, डॉ पी.के. बक्शी, मंच संचालिका मनीषा अग्रवाल, क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता सहित सभी मौजूद रहे।

खेल प्रकार: 
राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन