खो खो खेल से मिलेगी सरकारी नौकरियां ,रविकांत मिश्रा
कानपुर /कानपुर जिला खो खो संघ द्वारा आयोजित खो खो खेल कार्यशाला का आयोजन डीपीएस नगर निगम इंटर कॉलेज नवाबगंज में किया गया । जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों से करीब 45 खेल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला का शुभारम्भ संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित वा प्राचार्य नन्द किशोर मिश्रा ने किया ।
उत्तर प्रदेश खो खो इन्टरिम कमेटी के क्वाडिनेटर रवीकान्त मिश्र ने जानकारी दी की खो खो खेल एशियाई खेलों में शामिल हो गया है । सभी केंद्र सरकार की नोकरियो में वा पुलिस विभाग मे खेल कोटे मे खों खो खेल शमिल हो गया है । इससे खो खो के राष्ट्रीय वा अन्तरराष्ट्रीय खिलाडियो को सरकारी नौकरी की सुविधा मिलेगी ।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता ब्रजेश सागर ने खेल के नवीन नियमो की जानकारी प्रदान की व खेल के सभी नियमो को विस्तृत रूप से समझाया ।
सहवक्ता प्रिया सचान ने सभी को निर्णायक के कार्यो और खिलाड़ी और कोच के कार्यो और अनुशासन के सम्बंद में बताया ।
कार्यशाला के संयोजक महेश चंद्र झाने आये हुए सभी खेल शिक्षक व संघ के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर रणवीर सिंह मलिक अध्य्क्ष कानपुर जिला खो खो संघ वा संघ के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे ।