पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  की  118 वी जन्मतिथि पर खो-खो प्रतियोगिता

पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  की  118 वी जन्मतिथि पर जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वधान में परमहंस पब्लिक स्कूल एम ब्लॉक संजय नगर गाजियाबाद में आयोजित की गई l 

इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया यह टीमें बालक और बालिकाओं से मिलकर बनी थी 1-गाज़ियाबाद बुल्स क्लब 2-एग्रीहोना क्लब 3-रईसक्लब 4-परम स्पोर्ट्स क्लब 5 खेल खेल में ए टीम6- खेल खेल में बी टीम7- गुरुकुल लाल कुआं तलब -भाटी कलब ने प्रतिभाग किया l

हॉकी खिलाड़ी अंकित शर्मा के निधन

हॉकी खिलाड़ी अंकित शर्मा के निधन की सूचना से दुखी, शारीरिक खेल शिक्षक गांधी नगर पब्लिक स्कूल का आज सुबह निधन हो गया। 

खेलों के उत्थान के प्रति उनकी दीवानगी काबिले तारीफ है। अंकित एक उत्सुक शिक्षार्थी थे l

उन्होंने शारीरिक शिक्षा में अध्ययन किया था और शारीरिक खेल शिक्षक के रूप में एक वरिष्ठ माध्यमिक सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में सेवारत थे l 

उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूली शिक्षा क्षेत्र में काम किया और एक हॉकी टीम खड़ी की, जो हॉकी के किसी खिलाड़ी ने अभी तक शहर में नहीं की थी।

मानव जीवन में सत्संग का बहुत बड़ा प्रभाव

                            आज का संदेश
           
  मानव जीवन में सत्संग का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।

जैसे  जिसकी संगत होती है वैसी ही उसकी रंगत हो जाती है। मनुष्य को सत्संग तब प्रिय लगता है जब उसके पास सत्संगति हो। मानव को जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए सत्संगति का होना बहुत आवश्यक है। 

 

   जैसे जिंदा रहने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता है उसी प्रकार से जीवन में सत्संगति होना आवश्यक है।

बरेली से महिला क्रिकेट टीम खेलने के लिए सहारनपुर रवाना

बरेली से महिला क्रिकेट टीम खेलने के लिए सहारनपुर रवाना

बरेली - सहारनपुर में केल्वीन सेंट्रल क्रिकेट अकादमी ने घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है इसमें भाग लेने के लिये बरेली से 2 महिला क्रिकेट टीम सहारनपुर के लिये रवाना हो रहीं हैं l

जहाँ पहला मैच 27 दिसम्बर को खेला जाएगा सभी मैच रंगीन ड्रेस में खेले जाएंगे बरेली की दोनों टीमों ने अपनी तैयारी बेसिक क्रिकेट अकादमी में की है  l

9 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

 लखनऊ : लखनऊ के छह खिलाड़ी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग करेंगे। लखनऊ में 25 और 26 को होगी प्रतियोगिता लखनऊ स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आगामी 25 से 27 दिसंबर तक 9 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन की देख रेख में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता  में जनपद से भी छह खिलाड़ी भाग करेंगे।

 

Pages