जिलास्तरीय पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

उधम सिंह नगर / उतराखण्ड :  पेंचक सिलाट एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज राजहँस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलास्तरीय पेंचक सिलाट   प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 3 से 4 जनवरी को बाजपुर में किया जाएगा l

 

जिसके लिए आज क्षेत्र के खिलाड़ियों का चयन किया गया चयन प्रतियोगिता में कोच प्रवीण मौर्य ने खिलाड़ियों को सिलाट खेल की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही संस्था के अध्यक्ष मनोज राजहँस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब क्षेत्र के खिलाड़ी इस खेल का लाभ उठाते हुए आल इंडिया पुलिस, भारतीय सेना, व पैरामिलिट्री फोर्स में चयनित हो सकेंगे 

 

67th 'STAG' U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन

"67th'STAG'U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन"।

67th'Stag'U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन यू.पी. आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल निदेशालय, सरकार के सहयोग से राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन।. उत्तर प्रदेश के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में आयोजित किया गया।

आज के परिणाम निम्नलिखित हैं:।

YOUTH GIRLS।

अनिका गुप्ता, जीजेडबी ने वैदेही शर्मा, आगरा 11-4, 11-6, 11-3; श्रुति गुप्ता, प्रयागराज ने अडा त्यागी को हराया, LKO 11-7, 11-8, 13-11; आरती चौधरी, जीजेडबी ने सिमरन वर्मा को हराया, GBN 1-.

लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना 

जमानियां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा निरहू का पूरा दिलदार नगर लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना  हुए।
खिलाड़ियों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर धूमधाम से रवाना किया गया l 

पिंटू यादव समाजसेवी जी ने खिलाड़ियों को उत्साहित किए और बोले कि आप लोग अपने जिले गांव का नाम रोशन कर के आए।

कराटे किक बॉक्सिंग के कोच लवि यादव जी को, ग्रामीणों ने कराटे किक बॉक्सिंग की टीम को उत्साहित किए।

पिंटू यादव समाजसेवी जी, बलिराम यादव जी, सुकेश राय, दीपक जी, और समस्त सम्मानित  ग्रामीण, मौजूद रहे l

तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली  के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

शामली राइफल क्लब शामली द्वारा 19 से 22 दिसम्बर तक आयोजित तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली  के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

शूटिंग कोच प्रगति पांडेय ने बताया कि शामली राइफल क्लब शामली द्वारा आयोजित तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में उ प्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड,राजस्थान के लगभग 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया l

जिसमें बरेली राइफल क्लब की निशानेबाज तबस्सुम  ने एयर राइफल एन आर यूथ महिला वर्ग में  रजत पदक प्राप्त किया।

हर्षित की पारी से जीता टीएमएस अकादमी बरेली

हर्षित  की पारी से जीता टीएमएस अकादमी

बरेली - बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में महामाया विहार पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे अंडर -16 टूर्नामेंट में    टीएमएस क्रिकेट एकेडमी  व सिंह क्रिकेट क्लब आंवला के बीच मैच हुए मुक़ाबले में  टीएमएस एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए l

निर्धारित40 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन  बनाये टीएमएस की तरफ से  हर्षित यादव ने 104 रन गीतांश ने 37 और सरोज ने 34 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए  सिंह क्लब आंवला 87 रन पर ही ढेर हो गई l

Pages