जिलास्तरीय पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
उधम सिंह नगर / उतराखण्ड : पेंचक सिलाट एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज राजहँस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलास्तरीय पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 3 से 4 जनवरी को बाजपुर में किया जाएगा l
जिसके लिए आज क्षेत्र के खिलाड़ियों का चयन किया गया चयन प्रतियोगिता में कोच प्रवीण मौर्य ने खिलाड़ियों को सिलाट खेल की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही संस्था के अध्यक्ष मनोज राजहँस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब क्षेत्र के खिलाड़ी इस खेल का लाभ उठाते हुए आल इंडिया पुलिस, भारतीय सेना, व पैरामिलिट्री फोर्स में चयनित हो सकेंगे
क्योंकि इन विभागों से सिलाट खेल को मान्यता मिल गयी है चयनित खिलाड़ियों में. नमन, शिक्षा, विनय गुप्ता, केन्जल, तानिया, अस्तित्व, अंशुमन, रोहन, समर, पार्थ, मुकेश , अनुकृति, सोम्या, सीरत, अभिनव, अक्षय, वेदांत, आदि शामिल है l
अब यह खिलाड़ी जिला स्तरीय शिविर में प्रतिभाग कर सकेंगे जिसमे संस्था के उत्तराखण्ड सचिव बबलू दिवाकर शिरकत करेंगे इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रमोद राजहँस,जोनी राजहँस, विनय, चन्दन, उत्कर्ष सिंह आदि मौजूद थे l