जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न - महराजगंज

एक दिवसीय महाराजगंज जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

महराजगंज / जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में जिला खेल कार्यालय महिला कल्याण विभाग और महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय "जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता" का भव्य आयोजन किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि ताइक्वांडो खेल की विधा सभी महिलाओं विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक और कारगर है इसका प्रशिक्षण सभी को अनिवार्य रूप से लेना चाहिए ताकि भी विषम परिस्थिति में आत्म सुरक्षा कर सकें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें ।

मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया जिला क्रीड़ा अधिकारी महोदय ने अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सदर, निचलौल, सिसवा, घुघुली, पनियारा, मुजूरी, धानी, बृजमनगंज, नौतनवा से लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया l प्र््र्र्््र््र्र््र््र््र््र्र्््र््र्र््र्

प्रतिभागी खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु एवं भार वर्गों में पदक जीता- 

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम- श्रेयांश वर्मा, आयुष प्रजापति, श्री यंत्र चौहान, अफजल अली, नागेश्वर विश्वकर्मा, अंश प्रजापति, मिथिलेश विश्वकर्मा, पवन पटेल, सानिया सिंह, आर्या त्रिपाठी, अनुष्का सिंह, हर्षिता प्रजापति, अनोखी चौहान, तान्या तिवारी, प्रतिक्षा पटेल, मृदुला सिंह, पूर्वी सिंह, कार्तिक वर्मा, सूरज सिंह, आदर्श वर्मा, जुबेर अहमद, समीर अली, आशुतोष कुमार वर्मा, सूरज शर्मा, वाजिद अली, मुस्कान कुमारी, राधिका कुमारी, आंचल प्रजापति, प्रिया रावत, सोनाली सिंह, फराज अहमद, राजेश कुमार गुप्ता, विजय प्रजापति, सुमित कुमार, बलिराम साहनी, मनीष चौहान, अंकुश मद्धेशिया, हर्षिता सिंह, आंचल यादव, शांभवी सिंह, निधि सिंह, नेहा, रजनी चौहान, विश्वास खरवार, दीपांशु मिश्रा, दीपक गुप्ता, ऋतुराज सिंह, राजेश मौर्या, आकाश कुमार चौधरी, आरती रावत, सिद्धि मिश्रा, प्रिया साहनी, संगीता विश्वकर्मा 

रजत पदक विजेता- शिवेंद्र चक्रवर्ती, दिव्यांश वर्मा, विशेष विश्वकर्मा, अमन सैनी, सूरज कनौजिया, रितेश राजभर, यशस्वी प्रकाश, तेजस्विनी गुप्ता, दिव्यांशीका,  प्रिया सिंह, अभिनव गोंड, आशीष शर्मा, राजीव सिंह, नितिन थापा, श्वेता प्रजापति, नीलू गुप्ता, सावंत साहनी, रवि चौहान, कमरुज्जमा, फारूक आजम, कौशल कुमार, दयानंद त्रिपाठी, नेहा यादव,  आराध्या शुक्ला, शालू कुशवाहा, अनुष्का जयसवाल, अनुज कुमार प्रजापति, मोहम्मद शाहनवाज खान, समरजीत साहनी, सूरज कुमार जयसवाल, राहुल सिंह, अनुराधा, कुमारी सुगंधा, पूर्णिमा मौर्या 

 कांस्य पदक विजेता- प्रसून दुबे, यस सिंह, उमंग कुमार शर्मा, शिलादित्य प्रियदर्शी, आदित्य राज पीटर, खुशी रावत, साक्षी सिंह, मिथलेश वर्मा, प्रतीक मौर्य, दिव्यांशु खरवार, रामप्रवेश राव, स्वास्तिका द्विवेदी, अनुज कुमार, अली अकबर, प्रशांत कुमार, सूरज सैनी, अब्दुल कलाम, आलोक कुमार, गोलू मद्धेशिया, देवेश कुमार, विशाल सैनी, दीपक साहनी, नेहा पासवान, रिद्धि चौहान, पूजा मद्धेशिया, आकांक्षा कुशवाहा, शिवांश वर्मा, अनुज पटेल, घनश्याम साहू, रतन लाल गुप्ता, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, लकी विश्वास, विजयलक्ष्मी विश्वकर्मा, कंचन शर्मा, अंकिता त्रिपाठी
रहे। 

सभी पदक विजेताओं को जिला वन अधीक्षक पुष्प कुमार के. और जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

 ओवराल प्रतियोगिता के विजेता टीम सदर महराजगंज, दूसरे स्थान पर सिसवा बाजार और तीसरे स्थान पर घुघुली रही।

 

निर्णायक मंडल में नेशनल रेफरी महेश राजभर कुंदन राय आदित्य जयसवाल चंदन पटेल रिजवान अहमद फैजी उत्सव शर्मा राहुल राय साहिब सिंह सेठी संजय सैनी दिनेश कुमार गुप्ता प्रदीप राज सुशील शर्मा रहे प्रतियोगिता में जिला प्रोविजन एवं महिला कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार त्रिपाठी जी ने सभी खिलाड़ियों को मिशन शक्ति का टीशर्ट और ऑफिशियलओं को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया ।

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना