दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन

दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन। 

जूनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना रही उपविजेता। 

सीनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज विजेता व रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी रही उपविजेता। 

सीनियर बालिका वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज रही उपविजेता।

 

उत्तर प्रदेश को हरा मुंबई टीम चौथी बार चैंपियन

उत्तर प्रदेश को हरा मुंबई टीम चौथी बार चैंपियन

आदित्य तारे (नाबाद 118 रन) के शतक व पृथ्वी शॉ (73 रन) के अर्धशतक से मुंबई ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में यूपी टीम को 6 विकेट से मात देकर विजेता बन गयी. फाइनल में मिली इस जीत से मुंबई ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया है.

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये आयी यूपी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए. ओपनर माधव कौशिक ने 15 चौके और 4 छक्के नाबाद 158 रनों की पारी खेली. माधव ने कई बेहतरीन शॉट खेले. समर्थ सिंह (55) 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक बनाया.

राष्ट्रीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का कोच गोविंद यादव को बनाया

आजमगढ़ :   19 से 21 मार्च 2021 को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम के कोच आजमगढ़ निवासी राजीव कुमार यादव को बनाया गया एवं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का कोच  आजमगढ़ निवासी गोविंद कुमार यादव को बनाया गया l 

आजमगढ़ के कोच बनाये जाने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं । 

सांसद आवास में खिलाड़ियों को पोशाक वितरण किया

आज सेक्टर 1-c माननीय सांसद आवास में खिलाड़ियों को पोशाक वितरण किया गया यह खिलाड़ी 39 वा सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष जो 19-03-21 से 21-03-21 तक    खिरकिया (मध्य प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी खिलाड़ियों की  सूची कुछ इस प्रकार है - 

  महिला:- -गीता कुमारी (खूंटी) अफसाना परवीन, भिभा,  आरती कुमारी (चायबासा), पूर्णिमा कुमारी, फूल कुमारी,झुनी कुमारी, काव्य पाण्डेय (बोकारो) रजनी यादव, (कोडरमा ), प्रियंका, (हजारीबाग), चंचल कुमारी, मीरा (रांची )  अमलेश कुमार कोच लीलावती   मैनेजर 

पारस भारद्वाज ने खेल जगत फाउंडेशन को गिफ्ट किया प्रिंटर

पारस भारद्वाज ने खेल जगत फाउंडेशन को गिफ्ट किया प्रिंटर

बरेली / फतेहगंज पश्चिमी से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे पारस भारद्वाज ने  आज खेल जगत फाउंडेशन कार्यालय पहुंच कर खेल जगत फाउंडेशन कार्यालय प्रमुख शरद गुप्ता को खेल जगत की गतिविधियों से खुश होकर खेल जगत का कार्य और प्रगति की ओर अग्रसर रहे इस को ध्यान में रखते हुए पारस भारद्वाज ने नवीन प्रिंटर कार्यालय को गिफ्ट किया।

Pages