रायफल क्लब के खिलाड़ियों का डीएम ने बढ़ाया हौसला

रायफल क्लब के नन्हें व होनहार खिलाड़ियों का डीएम ने बढ़ाया हौसला

बरेली   राइफल क्लब में बुधवार को मेधावी शूटर्स को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली राइफल क्लब की ऐतिहासिक गरिमा को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  राइफल क्लब  संभवतः प्रदेश का सबसे पुराना क्लब है। इसका स्वर्णिम इतिहास रहा है। उसी वैभव को आधुनिक रंग रूप के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे युवा शूटर

शरद गुप्ता की रिपोर्ट :-  

नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने जयपुर जाएंगे युवा शूटर

बरेली। जयपुर में 31 मार्च से छह अप्रैल तक होने वाली नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के युवा शूटर जाएंगे।

राइफल क्लब की शूटर कोच प्रगति पांडे ने बताया कि उसके अलावा मयंक पांडेय, प्रगति पांडेय, दीक्षा, रिया, तबस्सुम, रचित, हस्पेंदर, मयंक शर्मा, शुभ गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए सभी शूटर नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

लखनऊ पहुंचा सेना के जवान शहीद अश्विनी कुमार व फुटबॉल खिलाड़ी का पार्थिव शरीर

लखनऊ। महाराष्ट्र के अहमदनगर में हादसे के शिकार हुए सेना के जवान अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर लखनऊ तोपखाना स्थित आवास लाया गया। यहां से अश्विनी का शव अंत्येष्टि के लिए पिपराघाट ले जाया गया. इस दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोगों की माने तो दो दिन पहले अश्विनी का फोन आया था और जून में आने का वादा किया था।

३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप

३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप का १० मार्च २०२१ – १५ मार्च २०२१ को गोवर्धन स्टेडियम आगरा कैंट में हुआ | जिसमे मुख्या अतिथि श्री मदन मोहन जी महासचिव एशियाई टग ऑफ वॉर फेडरेशन एवं विशेष अतिथि श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी एवं महासचिव श्रीमती माधवी पाटिल जी उपस्तिथ रही | श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी ने खिलाडियो को संबोधित करते है कहा की देश आज वैज्ञानिक क्रांति की तरफ बढ़ रहा है और हमारे खिलाडियो को भी खेलो के अभ्याश में वैज्ञानिक तकनीक को अपनाना चाहिए | श्री एन. के. चक्रवर्ती जी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट अधर पर खेली जाएगी 

Pages