नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे युवा शूटर
Submitted by Sharad Gupta on 17 March 2021 - 11:41pm

शरद गुप्ता की रिपोर्ट :-
नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने जयपुर जाएंगे युवा शूटर
बरेली। जयपुर में 31 मार्च से छह अप्रैल तक होने वाली नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के युवा शूटर जाएंगे।
राइफल क्लब की शूटर कोच प्रगति पांडे ने बताया कि उसके अलावा मयंक पांडेय, प्रगति पांडेय, दीक्षा, रिया, तबस्सुम, रचित, हस्पेंदर, मयंक शर्मा, शुभ गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए सभी शूटर नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: