रायफल क्लब के खिलाड़ियों का डीएम ने बढ़ाया हौसला
रायफल क्लब के नन्हें व होनहार खिलाड़ियों का डीएम ने बढ़ाया हौसला
बरेली । राइफल क्लब में बुधवार को मेधावी शूटर्स को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली राइफल क्लब की ऐतिहासिक गरिमा को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राइफल क्लब संभवतः प्रदेश का सबसे पुराना क्लब है। इसका स्वर्णिम इतिहास रहा है। उसी वैभव को आधुनिक रंग रूप के साथ प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अगले तीन चार महीनों में यह एकदम नए कलेवर में नजर आने लगेगा। कहा कि कम सुविधाओं में बेहतर कोचिंग की बदौलत यहां से = कई मेधावी निकले। जिन्होंने देश में बरेली का नाम रोशन किया हैं। अगले तीन चार महीनों में यह एकदम नए कलेवर में नजर आने लगेगा। कहा कि कम सुविधाओं में बेहतर कोचिंग की बदौलत यहां से कई मेधावी निकले। जिन्होंने देश में बरेली का नाम रोशन किया हैं ।
शूटिंग और आरचरी सीखने वालों से कहा कि इसके बेसिक्स जरूर सीखे। सूत्र जान लें, फिर कोई भी आपको आगे जाने से रोक नहीं पाएगा। यहां स्थापित की गई लाइब्रेरी में शूटिंग और आर्चरी से संबंधित साहित्य रखा जाए। सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने कहा कि उनका भरसक प्रयास है कि बरेली राइफल क्लब पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए।
नोजोन को क्वालिफाई करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया इनमें वे बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने 43 वीं शूटिंग स्टेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पदक जीते। पूर्व विधायक महिपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।