नशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"
"नशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"
बरेली - खेल जगत कार्यालय पर "नशा मुक्त समाज" गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं, पुरुषों और खिलाडियों ने अपने अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम का आगाज़ खेल जगत के संवाददाता सलमान अली ने सभी का परिचय कराकर किया इसके बाद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आई वी आर आई के अनिल शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए क्यूंकि नशा घर और परिवार को बरबाद कर देता है आगे उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है l
एक नई ऊर्जा के साथ में युवाओं को आगे आना चाहिए हमारा दायित्व है कि हम उन्हें सही मार्गदर्शन दे जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो आगे उन्होंने कि खिलाड़ियों को विशेष रूप से नशे से बचना है इसके बाद पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रचना सिंह ने कहा कि घर में महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है कि उनके परिवार में तो कोई नशे की लत का आदि नहीं है l
इस मौके पे भोजीपुरा से आये संजीव शर्मा ने गीत के माध्यम से बताया कि नशा करने से क्या क्या नुकसान होता है उन्होंने गाया "नशा न करना, मान लो कहना ओ मेरे भाई बहना होगी बड़ी ख़राबी" जिसे सुनकर सभी ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया l
इस अवसर पर कुश्ती खिलाड़ी सुमित सिंह, जिम्नास्टिक खिलाड़ी आर्यन, क्रिकेट कोच महफ़ूज़ खान और क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक ने अपने अपने विचार व्यक्त किये अंत में खेल जगत के सम्पादक रतन गुप्ता ने सभी का साभार व्यक्त किया और सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई l