नहीं रहे लक्ष्मी शंकर

गाजीपुर /आज उत्तर प्रदेश में एक उत्कृष्ट योग्य वॉलीबॉल खिलाड़ी खो दिया बता दे लक्ष्मी शंकर जो आज स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजीपुर में तैनात थे अचानक हृदय गति रुकने से अकस्मात निधन हो गया l

जिला ओलंपिक संघ चंदौली के द्वारा मास्क वितरण

 जिला ओलंपिक संघ चंदौली के द्वारा मास्क वितरण किया गया l

जिला ओलंपिक संघ द्वारा 500  मास्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायिका को दिया गया कोरोना महामारी में पूरा जीवन अस्त व्यस्त होने के चलते मानव कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक लोग जितना हो सके एक दूसरे का सेवा करें अतः जिला ओलम्पिक संघ  चंदौली ने अपने सभी पदाधिकारियों संग  मिलकर 500 मास्क दीनदयाल नगर विधायक  साधना सिंह को दिए l

 

विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा हुआ पौधरोपण

चन्दौली क्रीड़ा भारती द्वारा पौधरोपण                                 

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंदौली क्रीड़ा भारती(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) खेलकूद संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य खेलों के खिलाड़ियों  द्वारा न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग अकैडमी में  वृक्षारोपण कराया गया।

इस अवसर पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन,चंदौली योगा संघ,चंदौली ग्रेपलिंग संघ,जिला ओलम्पिक संघ के खिलाड़ियों ने शास्त्री जन्मस्थली पार्क में आधा दर्जन पेड़-पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।

पद्मासन करने की प्रक्रिया | Padmasana | पद्मासन के फायदे

 

पद्मासन करने की प्रक्रिया | How to do Padmasana

 

पैरों को सामने की ओर फैलाकर योगा मैट अथवा ज़मीन पर बैठ जाएँ, रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
दाहिने घुटने को मोड़े और बहिनी जांघ पर रख दें, ध्यान रहे की एड़ी उदर के पास हो और पाँव का तलवा ऊपर की ओर हो।
अब यही प्रक्रिया दूसरे पैर के साथ दोहराएँ।
दोनों पैरों को मोड़ें, पाँव विपरीत जांघो पर,हाथों को मुद्रा स्थिति में घुटनो पर रखें।
सिर सीधा व् रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
इसी स्थिति में बने रहकर गहरी साँस लेते रहें।

 

पद्मासन | Padmasana | पद्मासन के फायदे

पद्मासन करने की प्रक्रिया | How to do Padmasana

पैरों को सामने की ओर फैलाकर योगा मैट अथवा ज़मीन पर बैठ जाएँ, रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
दाहिने घुटने को मोड़े और बहिनी जांघ पर रख दें, ध्यान रहे की एड़ी उदर के पास हो और पाँव का तलवा ऊपर की ओर हो।
अब यही प्रक्रिया दूसरे पैर के साथ दोहराएँ।
दोनों पैरों को मोड़ें, पाँव विपरीत जांघो पर,हाथों को मुद्रा स्थिति में घुटनो पर रखें।
सिर सीधा व् रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
इसी स्थिति में बने रहकर गहरी साँस लेते रहें।

 

पद्मासन के लिए मुद्रा | Mudras for Padmasana

Pages