शाहजहांपुर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हुए हमले की खुशी में ए.बी.वी.पी ने मनाया जश्न

 शाहजहांपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वनाथ मंदिर के सामने शहीद उद्यान में शहीदों के सम्मान में  बधाई देते हुए उनकी वीरता को प्रणाम करते हुए राहगीरों ,दुकानदारों को लडडू खिला के  उनका मुह मीठा कराया। और दिवाली की तरह दिये जलाए।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला छात्रा प्रमुख प्रिया गुप्ता  ने बताया कि "जो हमको बालक कहता है यह उसकी नादानी है ।

खेलकूद के मैदानों की कमी के कारण गिर रहा है शारीरिक और मानसिक स्तर

शाहजहांपुर:अनुज मिश्र से तहसील प्रभारी विपिन अग्निहोत्री की वार्ता पर आधारित - कहने में समाज आज बहुत ही आगे बढ़ गया है और विज्ञान के चमत्कारों ने मनुष्य को अंतरिक्ष तक पहुंचा दिया है। कंप्यूटर की दुनिया ने मनुष्य का काम बहुत ही आसान कर दिया है क्योंकि जिस कार्य को करने में पहले उसको घंटों का समय लगता था वही कार्य मिनटों में होने लगा जोकि बहुत ही सार्थक बात है क्योंकि टेक्नोलॉजी के दम पर कम समय में मनुष्य चांद पर पहुंचने लगा है वहीं दूसरी तरफ मनुष्य के शरीर की दक्षता कम हो रही है उसका मूल्यांकन कर सकते हो कि पहले मनुष्य हजारों वर्ष जीता था ऐसा पुराणों में वर्णित है ।उसके बाद

मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम नगर निगम के विद्युत पोलो से जग मगाया

 मुरादाबाद :नगर निगम मुरादाबाद के निर्देशन में स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद मैं खिलाड़ियों के प्रकाश हेतु 20 विद्युत पोल लगाए गये जिसका उद्घाटन सायं 5:00 बजे विधायक रितेश अग्रवाल सदर मुरादाबाद द्वारा किया गया इस अवसर पर सेंटमीरा अकेडमी के बच्चों ने दिल को छू लेने वाला प्रस्तुत किया l कुमारी अक्षरी प्रकाश निदेशक सेंटमीरा स्कूल के निर्देशन में नीरज चौधरी प्रधानाचार्य के सहयोग से पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में स्टाफ एवं बच्चे द्वारा देशभक्ति संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया विधायक ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को कहा पाकिस्तान विर

जिला योग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत

 शाहजहांपुर :शाहजहांपुर जिला योग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत*

वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में सुभाष राणा व टीम के द्वारा भव्य प्रदर्शन करने पर जौनपुर में खुशी की लहर

टिहरी / कैम्पटी विरेन्द्र वर्मा  टिहरी जनपद के विकासण्ड जौनपुर चिलामू में जन्में सुभाष राणा के द्वारा वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में भव्य प्रदर्शन करने हेतु जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर।

Pages