उत्तर प्रदेश खेल समाचार
पंत स्टेडियम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Submitted by Sharad Gupta on 28 February 2019 - 6:17pmजिला योग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत
Submitted by Sharad Gupta on 25 February 2019 - 10:09pmहरदोई कि तुषिता ने रजत पदक जीता
Submitted by Sharad Gupta on 15 February 2019 - 9:12pmहरदोई :जिले की होनहार खिलाड़ी कुमारी तुषिता सिंह ने उ प की और 48 किलो भार वर्ग में हरियाणा की खिलाडी को हरा उ प के लिए साम्बो में रजत पदक जीता l तुषिता के पिता को पैरालसिस है परंतु वो अपने प्रयासों से खेल रही है और उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक जीता तुषिता का भाई निखिल भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है l तुषिता हरदोई की निवासी है और हरदोई स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है l तुषिता कस्तूरबा विद्यालय में खेल सीखा - सीखा कर अपनी पढ़ाई कर रही है l जिला क्रीड़ा अधिकारी ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया है । अब साम्बो फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल कैम्प में तुषिता का नाम दिया है । उत्तर प्रदे