वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में सुभाष राणा व टीम के द्वारा भव्य प्रदर्शन करने पर जौनपुर में खुशी की लहर
टिहरी / कैम्पटी विरेन्द्र वर्मा टिहरी जनपद के विकासण्ड जौनपुर चिलामू में जन्में सुभाष राणा के द्वारा वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में भव्य प्रदर्शन करने हेतु जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर।
यूए दुबई में चल रही वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारतीय पैरा शूटिंग टीम कोच सुभाष राणा के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग ले रही है। जिसमे सभी खिलाड़ियों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दे कि सुभाष राणा, पद्मश्री जसपाल राणा के छोटे भाई है व स्वम् भो अंतराष्ट्रीय शूटर व अंतराष्ट्रीय ज्यूरी भी है। अभी तक प्रतियोगिता में भारतीय पैरा टीम ने एयर पिस्टल टीम वर्ग में मनीष नरवाल, सिंहराज, दीपेन्द्र सिंह ने मिलकर भारत के लिए एक स्वर्ण पदक जीता व साथ ही सिल्वर पदक भी हासिल किया। साथ ही टीम कोच सुभाष राणा का ओलंपिक कोटा में ज्यूरी का चयन होने पर भी क्षेत्र में खुशी की लहर है जिसमें चार दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा अभी प्रदर्शन किया जाएगा I
स्वर्ण पदक टीम विजेता खिलाड़ियों व टीम कोच सुभाष राणा को उत्तराखण्ड़ प्रदेश वासियो व उत्तराखण्ड राज्य राईफल संघ के अध्यक्ष व भारतीय राईफल संघ में लाइफ टाईम चेयरमेन नारायण सिंह राणा ने निशानेबाज खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी है। व साथ ही और बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश दिया।