मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना तथा प्रत्येक जनपद 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ का शुभारम्भ किया। 

गौतम एकेडमी के हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में

हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में :-

जूनियर ऐशियन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हर्ष का चयन भारतीय टीम में :-

सैदपुर( गाजीपुर) : छेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में हो गया है । वियतनाम में 26 अगस्त से आरम्भ होने वाले ग्यारहवीं जूनियर एशियन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में हर्ष पुरुषों के 68किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।  इसके पूर्व बुल्गारिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हर्ष इसी भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । 

खेल जगत फाउंडेशन ने निकाली पर्यावरण बिहारी जी की शोभा यात्रा

बरेली खेल जगत। खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चंद्र नगर धार्मिक समिति के तत्वाधान में निकलने वाली 133 वर्षों पुरानी भगवान श्री कृष्ण की दधोकानो शोभायात्रा में ठाकुर पर्यावरण बिहारी जी की शोभायात्रा बरेली के इतिहास में पहली बार निकाली गई ।

खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने बताया कि इस झांकी का मुख्य उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना था। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ में हुआ क्रिकेट मैच

 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत खेल महोत्सव 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रतापगढ़/प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऑल हिदायत क्रिकेट एकेडमी बनाम स्टेडियम प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम प्रतापगढ़ अल्ही दायत क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।

राज्य स्तरीय जूनियर वुशु में अंश ने जीता सोना

वाराणसी/ मेरठ स्थित स्माल स्टेट खेलो इंडिया सेंटर, गॉडविन पब्लिक स्कूल में  संपन्न हुई 21वी में उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर वूशु प्रतियोगिता मे जूनियर यूथ 56 किलो भार वर्ग में वाराणसी के अंश तिवारी ने स्वर्ण पदक एवं जूनियर 56 केजी भार वर्ग में श्री प्रकाश सेठ ने रजत पदक जीता वही 52 केजी भार वर्ग में शुभम सिंह को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा

 टीम कोच राम सिंह यादव एवं टीम मैनेजर नैंसी चौरसिया रही।

Pages