इंटर स्कूल कबड्डी मे बासु बरल सरस्वती विहार का ट्रॉफी पर कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 11 December 2022 - 7:38pmबरेली/ बासुबरल सरस्वती विहार विद्यालय बरेली में आयोजित प्रथम बासुबरल इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रकाश गोयल,प्रबंधक कमलेश कुमार मित्तल एवं आय व्यय निरीक्षक राजेश टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच मे बासु बरल सरस्वती विहार इंटर कॉलेज ने महर्षि विद्या मंदिर को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती।
मातृशक्ति को समर्पित स्वदेशी खेल स्पर्धा 24 को
Submitted by Ratan Gupta on 9 December 2022 - 4:10pmबेदी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 2 December 2022 - 4:27pmबेदी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने जाना खेलकूद और फिटनेस का महत्व
बरेली/बेदी इंटरनेशनल स्कूल में खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा फिटनेस जागरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को खेलकूद और फिटनेस के महत्व को बताया गया ।
खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और उनमें नेतृत्व की क्षमता भी विकसित होती है ।
माधराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 2 December 2022 - 1:46pmबरेली/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा शहर के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रागंण में "स्वास्थ्य और फिटनेस जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय आई०वी०आर०आई के सेवानिवृत्त लेक्चरर राजीव श्रीवास्तव तथा "खेल जगत समाचार तथा खेल जगत फांउडेशन के संस्थापक व संपादक रतन गुप्ता ने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा छात्रों को जागरूक किया।