दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो फ़ुटबॉल

उधम सिंह नगर/3 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर-लाल नेहरू  और तेजस फ़ुटबॉल ग्राउंड में होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर जा 32 टीम प्रतिभाग करेंगी l

इस  प्रतियोगिता में एमिनीटी पब्लिक स्कूल ने अपने कई प्रतिद्वंदियों को  हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी थी जिसका पहला मैच मणिपुर की टीम के साथ 3 अक्टूबर को खेला जाएगा l

टीम के कोच अमित वर्मा मैनेजर मयंक सांगरी और अमेनिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले  मैच के लिए  शुभकामनायें देते हैं l फ़ुटबॉल के समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

खेल जगत के चेयरमैन बने, शिक्षाविद डॉ आर जे सिंह चौहान

लखनऊ/ खेल जगत प्रदेश कार्यशाला लखनऊ में डॉ आरजे सिंह चौहान , चेयरमैन (रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस) आपको सर्वसम्मति से वार्षिक बैठक के अंतर्गत प्रदेश खेल जगत का चेयरमैन पद से सुशोभित किया गया।

41वी राज्य जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप समापन, विजई टीम को नवनीत सहगल प्रमुख सचिव खेल द्वारा सम्मानित किया गया

लखनऊ/ 41वी राज्य जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2022 का समापन मुख्य अतिथि नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव (खेल )द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज कुमार लोहानी निदेशक निर्मल कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लखनऊ उपस्थित रहे ।

परंपरागत खेलों के साथ भूले-बिसरे प्राचीनतम खेलों को भी देंगे बढ़ावा,नवनीत सहगल

राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप में शामिल यूपी के विभिन्न जिलों के 51 पहलवान

देश में पहली बार हुई राज्य स्तर की गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप

लखनऊ/ भारत के परंपरागत प्राचीनतम खेलों में शुमार मुग्दर यानि गदा जोड़ी की आज चर्चा होती है तो आज की युवा पीढ़ी के मन में ये सवाल जरुर उठता होगा कि ये कौन सा खेल होता है। इन सवालों का जवाब चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में आयोजित राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर)  चैंपियनशिप में देखने को मिला।

परंपरागत खेलों के साथ भूले-बिसरे प्राचीनतम खेलों को भी देंगे बढ़ावा,नवनीत सहगल

राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप में शामिल यूपी के विभिन्न जिलों के 51 पहलवान

देश में पहली बार हुई राज्य स्तर की गदा जोड़ी (मुग्दर) चैंपियनशिप

लखनऊ/ भारत के परंपरागत प्राचीनतम खेलों में शुमार मुग्दर यानि गदा जोड़ी की आज चर्चा होती है तो आज की युवा पीढ़ी के मन में ये सवाल जरुर उठता होगा कि ये कौन सा खेल होता है। इन सवालों का जवाब चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में आयोजित राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर)  चैंपियनशिप में देखने को मिला।

Pages