माधराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण
बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा शहर के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रागंण में "स्वास्थ्य और फिटनेस जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय आई०वी०आर०आई के सेवानिवृत्त लेक्चरर राजीव श्रीवास्तव तथा "खेल जगत समाचार तथा खेल जगत फांउडेशन के संस्थापक व संपादक रतन गुप्ता ने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा छात्रों को जागरूक किया।
राजीव श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है कहावत को विस्तार से समझाते हुए खेल कूद का स्वास्थ्य के लिए क्या महत्व है यह समझाया। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ पर्यावरण का होना भी आवश्यक है इस बात पर बल दिया और सभी छात्रों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया। नई पुरानी कहावतों को नया रूप देते हुए "खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजबाब पंक्ति को दोहराते हुए वक्तव्य का समापन किया जिसका छात्रों ने उत्साह के साथ अनुमोदन किया।
इसी के साथ खेल जगत समाचार के सम्पादक रतन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन ( फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज) व स्वदेशी खेलों को अंतराष्ट्रीय स्तर तक प्रोत्साहन देने के लिए आरम्भ किए गए अभियान के विषय में बताते हुए सभी को अवगत कराया कि उन्होंने 10 लाख लोगो तक ये संदेश पहुँचाने व उन्हें खेलकूद के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया है इसी के अर्न्तगत आज माधवराव सिंधिया में उनका वक्तव्य (कार्यक्रम) था।
इसी के साथ सभी विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया कि फर्जी खेल संघो से सावधान रहें व अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वदेशी खेल को शामिल करें मोबाइल से दूर रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० प्रियंका सरकार ने स्मृति चिह्न देकर दोनों अतिथियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुश्री फराह दिवा हक तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।