वीरांगना राजकीय महिला महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

बरेली/ वीरांगना राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में युवा महोत्सव के द्वितीय दिन क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं के आयोजन में सर्वप्रथम 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान खुशी बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रेनू कुमारी बीए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान  नैंसी बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।

भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल एम ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान स्वर्णिका बीए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान नेहा यादव बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’ का शुभारंभ

बरेली/महाविद्यालय में दो दिवसीय चलने वाले युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 मनीषा राव के उद्बोधन तथा क्रीड़ा ध्वजारोहण के साथ किया गया।

मशाल व खेल सम्बन्धी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च-पास्ट किया। साथ ही साथ क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अनुभूति व पूर्व विजयी छात्रा स्वर्णिका के द्वारा छात्राओं को खेल भावनाओं को बनाए रखने के लिए क्रीड़ा शपथ दिलाई गई।

इसके पश्चात् विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम 100 मीटर की दौड़ में सीता देवी प्रथम स्थान पर, सोनम द्वितीय स्थान पर तथा सोनी तृतीय स्थान पर रहीं।

सिंह ताइक्वांडो अकैडमी द्वारा जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के संचालक व जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के संयोजक विपिन सिंह थापा द्वारा गांधीनगर बरेली में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली के विभाग प्रचारक ओमवीर द्वारा किया गया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता

बरेली/ उत्तरायणी मेला शुभारंभ होने के अवसर पर बरेली पधारे उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी का आगमन हुआ इस दौरान माननीय राज्यपाल महोदय को खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड सरकार के सहयोग से संपन्न हुई देवभूमि खेल चेतना यात्रा के विषय में अवगत कराया साथ ही 2009 में खेल जगत के रतन गुप्ता से माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी के आवास पर बागेश्वर जनपद के कपकोट में भेंट वार्ता हुई थी उसका स्मरण हुआ।

इस दौरान माननीय कैंट विधायक संजीव अग्रवाल अमित शर्मा पुष्पेंद्र सहाय  संदीप चौहान मौजूद रहे।

Pages