सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज बरेली में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली के सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज बिसलपुर रोड बरेली में विद्यालय की सभी बालिकाओं को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज को ध्यान में रखते हुए मुख्य वक्ता खेल जगत फाउंडेशन महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने विस्तार से विद्यालय की बालिकाओं से संवाद स्थापित किया।

श्रीमती प्रीति सिंह ने विद्यालय की सभी बालिकाओं को वर्तमान समय की परिस्थितियों से किस प्रकार से सामना करना है और अपने आप को स्वस्थ रखते हुए राष्ट्र के उत्थान में किस प्रकार आपकी भूमिका हो सकती है इस पर भी विधिवत प्रकाश डाला।

सेंट ज़ेवियर् स्कूल,आकांक्षा एन्कलेव, बरेली में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/ सेंट ज़ेवियर् स्कूल, आकांक्षा एन्कलेव, बरेली, में विद्यार्थियों के लिए फिटनेस जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि रतन गुप्ता ( 'खेल जगत 'समाचार पत्र के संपादक ) एवं राजीव श्रीवास्तव (पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई शारीरिक शिक्षा ) ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए, उन्हें हमारे देश के जो खेल विलुप्त हो चुके हैं , उनके विषय में जानकारी दी एवं पुनः अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़कर  बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने व अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

बरेली के बासु वरल कालेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/फिटनेस जागरण कार्यक्रम बासु बरल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसलपुर रोड बरेली में किया गया।

फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों से खेल एवं स्वास्थ्य पर चर्चा हुई जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने भरपूर सहयोग दिया।

इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन की संस्थापक रतन गुप्ता ने किस प्रकार से खेल में आगे बढ़ा जाए साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या में योग के साथ खेल को शामिल करें निरोगी रहें इस पर भी प्रकाश डाला।

फिटनेस जागरण कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

वाराणसी ने 15 वी सब जूनियर प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग मे रजत पदक्

वाराणसी/ उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के तत्वाधान में लखनऊ में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित 15वीं सब- जूनियर (U-14) राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे वाराणासी ने मुरादाबाद को  4-1 के गोल से हराकर फाइनल्स में प्रवेश किया और रजत पदक हासिल किया l

जिसमें- अक्षिता,  मिष्का, लक्ष्मी, अग्रिमा , तनिष्का, अंशिका,साक्षी, विद्या आदि थे l साथ ही बालक वर्ग में वाराणसी ने गाज़ियाबाद को  8-6 के गोल से हराकर फाइनल्स में प्रवेश किया और रजत पदक हासिल किया l जिसमें  विनायक,आयुष , विभोर, पवन ,अमित, आर्यन, ओम गुप्ता , दीपेश, नयन, अनमोल आदि थे l कोच में वर्षा एवं तनीषक रहे l

अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

बरेली/एकल अभियान के अन्तर्गत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में  पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेलकूद समारोह का भव्य शुभारम्भ स्व डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंदन महराज एवं एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरूण सक्सेना, महापौर बरेली उमेश गौतम ने सामूहिक रूप से किया।

Pages