श्रमदान महादान
Submitted by Ratan Gupta on 24 February 2023 - 7:18pmहरिद्वार/ गायत्री तीर्थ क्षेत्र हरिद्वार मैं हर महा 24 तारीख को श्रमदान महादान कार्यक्रम चलाया जाता है
हरिद्वार/ गायत्री तीर्थ क्षेत्र हरिद्वार मैं हर महा 24 तारीख को श्रमदान महादान कार्यक्रम चलाया जाता है
बिजनौर/जूनियर हॉकी टीम गोरखपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना।
जूनियर बालिका हॉकी मुरादाबाद मंडल टीम जिसमें बिजनौर मुरादाबाद रामपुर के खिलाड़ी शामिल है यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता बिजनौर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंडलीय हॉकी टीम में दिव्या चौधरी,निशा,मीनाक्षी चौधरी,मनस्वी,अमृता,भारती, कशिश,मुस्कान,आकांक्षा,अमृता, विधिचौहान,शगुन,कशिश,अनुति, भूमि,माहिन शामिल हैं।
टीम कोच चित्र चौहान के नेतृत्व में हॉकी खिलाड़ी रामपुर से रवाना हुई।
पीडीडीयू नगर। खिलाड़ियों के लिए नगर में अब तक मिनी स्टेडियम ना होने से आक्रोशित खिलाड़ियों ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली। खिलाड़ियों ने विधायक को पत्रक सौंपते हुए मिनी स्टेडियम की मांग रखी। विधायक ने खिलाड़ियों के मांग को जायज माना और जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अलीनगर-सकलडीहा मोड़ से मंगलवार की सुभा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव व चंदौली ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नंदजी के नेतृत्व में दर्जनों खेल संघों के पदाधिकारी, कोच व खिलाड़ी नारे लगाते हुए शहर में पदयात्रा करते हुए निकले।
Copyright © 2025,
Design by Swamisir