प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने व ट्रेनिंग के मिलेंगे अवसर

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मिली मान्यता

खेल जगत लखनऊ। भारत में  वर्ल्ड ताइक्वांडो (डब्लूटी) से अधिकृत एक मात्र संस्था इंडिया ताइक्वांडो की उत्तर प्रदेश इकाई का गठन कर लिया गया है। कोरियन मार्शल आर्ट को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए नवगठित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो का अध्यक्ष  पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी व पैरा ताइक्वांडो कोच डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी को बनाया गया है। इस संस्था के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित होंगे।

वाराणसी के मनोज कु० पटेल ने जीता ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

वाराणसी/वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में 14 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप हुई थी जिसमें मनोज कुमार पटेल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की तरफ से - 63 वजन लो किक इवेंट में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल जीत कर अपने विश्वविद्यालय और कोच का नाम रोशन किया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम कोच मनोज कुमार यादव  ने ढेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

विजई खिलाड़ियों को जनपद हरदोई पहुंचने पर राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने किया स्वागत

खेल जगत हरदोई/आत्या पात्या राज्य स्तरीय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित श्रीराम जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय दो दिवसीय सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों की आत्या पात्या प्रतियोगिता में जनपद हरदोई की पुरुष वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान व महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग के कप्तान अवनीश पाल, कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल मिश्र व मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह रहे तथा महिला वर्ग की कप्तान मुस्कान, कोच शशी राठौर और मैनेजर अतुल मिश्रा रहे।

कैरम महाकुंभ का हुआ रंगारंग समापन

वर्तमान विश्व चैंपियन और नेशनल चैंपियन एअर इन्डिया के सन्दीप दबे ने पी0एस0पी0बी0 के  मोहम्मद  गुफरान को हराकर किया एकल बिजेता व पी0एस0पी0बी0 के गुफरान और के0श्रीनिवास की जोड़ी युगल प्रतियोगिता के विजेता बने 

खेल जगत वाराणसी / आल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर में खेले गये महिला वर्ग  के फाइनल मैच  में पीएसपी वीके रश्मि कुमारी वर्तमान विश्व और भारत चैंपियन  ने बिहार की खुशबू कुमारी को संघर्षपूर्ण 3 सेटों में 19=15 12= 24 और 24=18 से हराकर महिला का एकल खिताब अपने नाम किया।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बरेली/ योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन का आरंभ महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के. पी. सिंह,  कुलसचिव, डॉ राजीव कुमार एवम् कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रो सोमपाल सिंह, के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।

मुख्य अथिति कुलपति महोदय का स्वागत डॉ अनुभूति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया । कुलसचिव महोदय का स्वागत डॉ रेनू मौर्या द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। डॉ पूनम भंडारी एवम् डॉ शीलधर दुबे द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया गया। 

Pages