पति-पत्नी बने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल के निर्णायक
Submitted by Ratan Gupta on 12 May 2023 - 1:52pmचंदौली / दिल्ली स्थित एनसीआर में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा 11 से 16 मई तक वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप व एशियन चैंपियनशिप होने है।
जिसकी ट्रायल 10 मई को पटियाला में हो रही है जिसमें चंदौली जनपद से कुंडा खुर्द निवासी प्रदीप यादव एवं खुशबू यादव का चयन निर्णायक की भूमिका केलिए किया गया है।