नेशनल किक बॉक्सिंग में उत्तर प्रदेश बना उपविजेता

वाराणसी/नेशनल किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 27 से 30 नवंबर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी स्थित स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में वाको इंडिया  कैडेट, जूनियर एवं सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 1700 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तर प्रदेश की तरफ से 71 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग कर 28 स्वर्ण 18 रजत एवं 14 कांस्य पदक जीत उत्तर प्रदेश को उपविजेता बनाया।

डॉ सुशीला ग्रीस बालिका इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चल रहे (फिटनेस की डोज घंटा रोज) फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली के डॉ सुशीला ग्रीस बालिका इंटर कॉलेज में कालेज की बालिकाओं से खेल एवं स्वास्थ्य को लेकर विशेष चर्चा हुई।

खेल जगत के रतन गुप्ता ने सभी को कुछ न कुछ खेल अपने जीवन में अनिवार्य करना चाहिए यदि किसी खेल को दिनचर्या में शामिल करते हैं तो निश्चित ही हम स्वस्थ रहेंगे और और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनेंगे।

जनपदीय फुटबॉल में गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज विजई

बरेली/खेल निदेशालय, उ०प्र० खेल- भवन, लखनऊ के तत्वाधान में प० दीन दयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, बरेली द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय अण्डर- 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

तीन दिवसीय वार्षिक विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

सिसवा महराजगंज /महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टेन मानवेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि  छेदी प्रजापति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ओलम्पिक टार्च जलाकर किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसफ द्वारा मुख्य अतिथि कैप्टन मानवेंद्र सिंह को स्मृति चिह्न तथा प्रबंधक बिन्सी जोसफ द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री छेदी प्रजापति को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

मनीषा ने किया जनपद का नाम रोशन

निचलौल महराजगंज संवाददाता राजेन्द्र यादव/ विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश क्वान कि-डो एशोशिएशन के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के बाशुपुर क्षेत्र अन्तगर्त वेद इन्टर नेशनल स्कुल में राज्य स्तरीय क्वान कि-डो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।

जिसमें महराजगंज जनपद उपनगर निचलौल के क्वान कि-डो टे्निंग सेन्टर निचलौल व पन्डित दिनदयाल संस्कार वाटिका जुनियर हाई स्कुल कक्षा 8 की छात्रा मनीषा विश्वकर्मा ने कैडेट आयु वर्ग में 42 से 46 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग कर कास्य पदक हासिल किया।

Pages