पति-पत्नी बने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल के निर्णायक

 चंदौली / दिल्ली स्थित एनसीआर में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा 11 से 16 मई तक वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप व एशियन चैंपियनशिप होने है।

जिसकी ट्रायल 10 मई को पटियाला में हो रही है जिसमें चंदौली जनपद से कुंडा खुर्द निवासी प्रदीप यादव एवं खुशबू यादव का चयन निर्णायक की भूमिका केलिए किया गया है।

एस बी इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा एस बी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ खेल पर चर्चा के साथ ही साथ खेल जगत के रतन गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को फिटनेस की दोज़ आधा घंटा रोज टॉपिक पर भी संवाद स्थापित किया।

इस दौरान खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता ने वर्ष 2004 की अपनी पुरानी यादें ताजा की इसी विद्यालय से उन्होंने दसवीं की शिक्षा ग्रहण की थी आज पुनः इस विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय के सभी गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बरेली के के पी आर सी कला केंद्र में फिटनेस जागरण संपन्न बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा के पी आर सी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली में फिटनेस जागरण संपन्न।

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा के पी आर सी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली में फिटनेस जागरण संपन्न।

के पी आर सी कला केंद्र में खेल जगत के रतन गुप्ता ने विद्यालय की सभी बालिकाओं को फिटनेस के साथ-साथ खेल में आगे आने पर जोर दिया उन्होंने बताया वर्तमान समय में भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है सभी अपनी दिनचर्या में कुछ ना कुछ खेलें इस पर प्रकाश डाला।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता कुमार, दीपा शर्मा, बबीता राय, कविता चौधरी, सुनीता रानी, कंचन सिंह, पारुल गुप्ता, सरोज आदि मौजूद रहे।

डी पी एस साकेत बना पेफी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

दिल्ली/राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था पेफी - फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से आयोजित "टी10 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट" का आयोजन डी पी एस स्कूल साकेत में किया। 

डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, साकेत ने फाइनल में डीपीएस स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद को हरा कर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया. मोराल क्रिकेट अकादमी तीसरे स्थान पर रही।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रावणी राव और वाइस प्रिंसिपल सुमिता दास गुप्ता ने किया। डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत के छात्र आकाश भटनागर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

**उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने झटके 7 स्वर्ण, 7 रजत,13 कांस्य पदक**

दिनांक 7 मई 2023 को देहरादून परेड ग्राउंड हॉल में एक दिवसीय प्रथम उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एकेडमी कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की टीम के चयनित 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता में श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून ने सर्वाधिक पदक अर्जित किए जिसमें 7स्वर्ण, 7रजत एवं 13 कांस्य पदक सम्मिलित है समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी रांची, झारखंड में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Pages