ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के शिक्षक प्रणय कुमार ने रचा इतिहास

बरेली/5 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रहलादपुर नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में कार्यरत गणित विज्ञान के शिक्षक प्रणय कुमार ने कुल 517.5 किलोग्राम वजन उठाकर 66 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। 15 सालों के बाद उत्तर प्रदेश से यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रणय कुमार पहले खिलाड़ी हैं।

सूर्य नमस्कार महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद 28 जनवरी को

बरेली/खेल जगत द्वारा सूर्य नमस्कार महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद कार्यक्रम 28 जनवरी को 

सूर्य महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद कार्यक्रम 28 जनवरी को

बरेली/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी के पावन अवसर पर खेल जगत द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद कार्यक्रम हरि मंदिर मॉडल टाउन 28 जनवरी को बरेली में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर बरखेड़ा से विधायक परम पूज्य स्वामी श्री प्रवक्ता नंद जी महाराज जी का सानिध्य इस महायज्ञ में हम सभी को प्राप्त होगा।

इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने 28 जनवरी को सूर्य महायज्ञ कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
 

बाराबंकी टीम ने शूटआउट के द्वारा ख़िताब पर कब्ज़ा बनाया

बाराबंकी /बाराबंकी हॉकी द्वारा आयोजित अज़ीज़ अहमद खान मेमोरियल स्टेट महिला हॉकी टूर्नामेन्ट में आज के पहले सेमीफाइनल रायबरेली और लखनऊ हॉस्टल के बीच में खेला गया जिसमें लखनऊ हॉस्टल की ओर से खेल के 36वें, 45वें तथा 47वें मिनट में पूजा भारती, मनीषा और वसुंधरा ने मैदानी गोल करके मैच 3-0 से जीतकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया, दूसरा सेमीफाइनल बाराबंकी हाँकी तथा अभिनव क्लब अंबेडकरनगर दोनों के बीच गोल रहित रहा, बाद में शूटआउट के जरिए बाराबंकी ने मुकाबला 3-1 से जीत लिया ।

राष्ट्रीय मिनी रोलबॉल प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश टीम घोषित

खेल जगत वाराणसी/ 12 वीं राष्ट्रीय मिनी रोलबॉल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की बालक व् बालिका वर्ग की टीमों की घोषणा बी एल डब्लू इन्टर कॉलेज बरेका, वाराणसी में की गई।

Pages