बाराबंकी टीम ने शूटआउट के द्वारा ख़िताब पर कब्ज़ा बनाया

बाराबंकी /बाराबंकी हॉकी द्वारा आयोजित अज़ीज़ अहमद खान मेमोरियल स्टेट महिला हॉकी टूर्नामेन्ट में आज के पहले सेमीफाइनल रायबरेली और लखनऊ हॉस्टल के बीच में खेला गया जिसमें लखनऊ हॉस्टल की ओर से खेल के 36वें, 45वें तथा 47वें मिनट में पूजा भारती, मनीषा और वसुंधरा ने मैदानी गोल करके मैच 3-0 से जीतकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया, दूसरा सेमीफाइनल बाराबंकी हाँकी तथा अभिनव क्लब अंबेडकरनगर दोनों के बीच गोल रहित रहा, बाद में शूटआउट के जरिए बाराबंकी ने मुकाबला 3-1 से जीत लिया ।
फाइनल मैच बाराबंकी व लखनऊ हॉस्टल के बीच बहुत संघर्षपूर्ण रहा निर्धारित समय में गोल रहित मुकाबले में शूटआउट के द्वारा पुनः बाराबंकी ने जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
मुख्य अतिथि एन. चौधरी ( आई.पी.एस ) ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा बाराबंकी जिला हाकी के नाम से जाना जाता है इसलिए यहां आकर बहुत खुशी हुई।
इस अवसर पर जिला हाँकी संघ के अध्यक्ष महबूब क़िदवई, ओलंपिक संघ के सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, हाँकी सचिव मज़हर ज़ीज़ खान, अ.अ.इ.ई. कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद इहरार, एडवोकेट बृजेश दीक्षित, एडवोकेट हुमायूं नईम खान, दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, उप क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी,चंदा रानी, श्रद्धा सोनकर, राम आशीष वर्मा, ज़मीर-उल-हसन, तौहीद खान, मोहम्मद असलम, डी.के.बाजपेई, दिवाकर अवस्थी, समद खान, मनोज वर्मा "मन्नू आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
