इंटर स्कूल कबड्डी मे बासु बरल सरस्वती विहार का ट्रॉफी पर कब्जा

बरेली/ बासुबरल सरस्वती विहार विद्यालय बरेली में आयोजित  प्रथम बासुबरल इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रकाश गोयल,प्रबंधक कमलेश कुमार मित्तल‌ एवं आय व्यय निरीक्षक राजेश टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच मे बासु बरल सरस्वती विहार इंटर कॉलेज ने महर्षि विद्या मंदिर को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती।

मातृशक्ति को समर्पित स्वदेशी खेल स्पर्धा 24 को

बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन महिला विंग बरेली व माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मातृशक्ति को समर्पित बरेली के इतिहास में पहली बार स्वदेशी परंपरागत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 

बेदी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण

बेदी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने जाना खेलकूद और फिटनेस का महत्व

बरेली/बेदी इंटरनेशनल स्कूल में खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा फिटनेस जागरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को खेलकूद और फिटनेस के महत्व को बताया गया ।

खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और उनमें नेतृत्व की क्षमता भी विकसित होती है ।

माधराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा शहर के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रागंण में "स्वास्थ्य और फिटनेस जागरण  कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय आई०वी०आर०आई के सेवानिवृत्त लेक्चरर राजीव श्रीवास्तव तथा "खेल जगत समाचार तथा खेल जगत फांउडेशन के संस्थापक व संपादक रतन गुप्ता ने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा छात्रों को जागरूक किया।

बरेली स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 दिसंबर से

बरेली/खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं जिला खेल कार्यालय बरेली के संयुक्त तत्वाधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर वालीबॉल (महिला) प्रतियोगिता जो दिनांकः 04 से 07 दिसम्बर, 2022 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों के सीनियर महिला वालीबॉल खिलाड़ी प्रतिभाग करने आ रही है। जिसमें उक्त प्रतियोगिता लीक कम नॉक आउट आधार पर खेलें जायेगें। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को शासन के निर्देशानुसार नकद धनराशि पुरस्कार के रूप में दिये जायेगें ।

Pages