संघ के प्रचारक ने कराई राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता

बरेली/बरेली के इतिहास में पहली बार महिला पुरुष वर्ग के बीच राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बरेली के डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर डॉ अरुण कुमार सक्सेना स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बरेली के श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज आर्य समाज भूड़ बरेली में विद्यालय की सभी बालिकाओं के साथ खेल पर संवाद स्थापित हुआ।

इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने सभी को फिटनेस पर जोर दिया नियमित व्यायाम करें दिनचर्या में खेल को शामिल करें इसके साथ ही आगामी मोहल्ला टैलेंट खेल प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ दीपाली बुधौरिया,खेल जगत की अनुष्का मिश्रा, व्यायाम शिक्षक वर्तिका के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम जरूरी खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता द्वारा बरेली के रामभरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की सभी बालिकाओं को स्वस्थ रहने पर जोर दिया।

फिटनेस जागरण के साथ-साथ आगामी मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी सभी को दिया जो बरेली के बासु बरल सरस्वती विहार स्कूल में 18,19 मई को खेल जगत द्वारा आयोजित हो रही है।

-दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत ने कांस्य पदक के साथ विदाई ली

भारतीय मुक्केबाजों ने आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में तीन पदकों के साथ किया अपने ऐतिहासिक अभियान का अंत

मेजबान उत्तर प्रदेश ने जीती प्रथम नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2023 की ट्राफी

लखनऊ/ मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रथम नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2023 में 13 स्वर्ण सहित कुल 21 पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम उपविजेता रही।

कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया  के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने 13 स्वर्ण, 6 रजत व  2 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम ने 5 स्वर्ण, 7 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते।

Pages