बरेली में हुआ फन रन का आयोजन 1,000 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

बरेली/ रक्षपाल बहादुर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (RBMI) बरेली व डेकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में सर्किट हाउस चौराहे से स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली तक 5 किलो० मी० की फ़न रन पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई ।

जिसमे बरेली के लगभग 1000 नागरिकों ने हिस्सा लिया फन रन स्टेडियम में समाप्त हुई इस रेस में सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट , मैडल व प्रमाणपत्र दिये गये ।

सोवती पब्लिक स्कूल को हराकर सेंट जेवियर स्कूल विजई

बरेली/बरेली के पद्मावती स्कूल में चल रही टेनिस प्रतियोगिता जिसमे विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।

टेनिस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोबती पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सेंट जेवियर्स कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य आकाश शुक्ला सहित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

बिजेता खिलाड़ियो को कस्टम् अधिक्षक ने किया सम्मानित

महाराजगंज/   राज्य स्तरीय क्वान कि-डो प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द उ.मा. विद्दालय निचलौल महराजगंज के होनहार छात्रो ने प्रतिभाग कर विद्यालय का गौरव को बढाया है।

बिगत सप्ताह,18,19,20, नवम्बर को गाजीपुर जनपद के बाशूपुर क्षेत्र अन्तर्गत वेद इन्टर नेशनल स्कुल में आयोजित हुआ था,जिसमे विद्दालय के छात्र शोयब मलिक 27 से 31किग्रा भार वर्ग मे सम्मिलत होकर कास्य पदक हासिल किया व बालिका चंचल सोनी ने 37 से 41 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

शिवांशु व सुनील ने बॉक्सिंग में जीता पदक

प्रदेशीय बॉक्सिंग में जिले को मिला रजत व काश्य पदक :-

सैदपुर(गाजीपुर): जिले के दो बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने झांशी में आयोजित 66वीं प्रदेशीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत व काश्य पदक जीत कर जनपद का नाम रौसन किया है ।

सैदपुर नगर के वार्ड नंबर चार निवासी संतोष कुमार बरनवाल के पुत्र शिवांशु बरनवाल ने जूनियर के 66किग्रा में काश्य पदक और बाराचवर ब्लॉक के वीरसिंहपुर ग्राम निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र सुनील यादव ने सीनियर के 81किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है । 

अथर्व कुमार और मेहसमां ने जीते बैडमिंटन एकल खिताब

सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल में 25वी अंतर हाउस वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

लखनऊ, 26 नवंबर 2022। अथर्व कुमार और मेहसमां ने सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल, लखनऊ के वार्षिक दिवस के अवसर पर आयोजित 25वीं अंतर हाउस वार्षिक खेलकूद समारोह (एनुअल इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट) में बैडमिंटन में बालक व बालिका एकल खिताब जीते।  दूसरी ओर बालक युगल का खिताब हैरिस और हसन ने जीता।

Pages